18.3 C
Ratlām

रतलाम : रात 3 बजे घर में घुसा गुंडा, बीते वर्ष प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने किया था खुदकुशी का प्रयास

रतलाम : रात 3 बजे घर में घुसा गुंडा, बीते वर्ष प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने किया था खुदकुशी का प्रयास

– युवती को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे तीन लाख

रतलाम। माणकचौक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आधी रात के समय एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसे और उसके परिवार को ब्लैकमेल किया। आरोपी ने युवती के निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए तीन लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के पिता के साथ मारपीट भी की। बीते वर्ष आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया था।

पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी नमनराज सिसोदिया निवासी अभय नगर, ग्लोबस कॉलोनी, पूर्व में उनकी बेटी से दोस्ती कर चुका था और उसी दौरान कुछ फोटोज़ लिए थे। बाद में इन्हीं तस्वीरों को आधार बनाकर वह लगातार पैसे की मांग कर ब्लैकमेल करता रहा। बीते वर्ष 21 जून को मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था, जिसकी रिपोर्ट पहले से थाने में दर्ज है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 8 मई 2025 की रात लगभग 3 बजे आरोपी नमनराज फिर युवती के घर पहुंचा। जब परिवार ने बाहर से आवाज सुनी तो उसने खुद को नमनराज बताते हुए शटर खुलवाया और भीतर घुसते ही गालियां देने लगा। उसने धमकाया कि केस में समझौता कर लो, नहीं तो फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा और पूरे परिवार को बदनाम कर दूंगा। इस दौरान उसने तीन लाख रुपये की अवैध मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान युवती के पिता को गर्दन और पसलियों में अंदरूनी चोटें आईं। हंगामे के दौरान आरोपी का मोबाइल मौके पर गिर गया और वह भागने की कोशिश में ऊपरी मंजिल से बालकनी के रास्ते कूदकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए माणकचौक थाना पुलिस ने आरोपी नमनराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(2), 119(2), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड (पीआर) लिया गया है, जिससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here