
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नीट (NEET) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए रतलाम (Ratlam) में संचालित अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट (Abhyas Career Institute) द्वारा एक विशेष, सुव्यवस्थित और परिणामोन्मुख नीट टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। यह टेस्ट सीरीज नीट (NEET) परीक्षा के नवीनतम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसी तैयारी का अनुभव मिल सके।
यह टेस्ट सीरीज एक विशेष रिवीजन प्लान के तहत डिजाइन की गई है, ताकि विद्यार्थी पहले से पढ़े गए टॉपिक्स का गहराई से और प्रभावी तरीके से पुनरावर्तन कर सकें। इसका मुख्य उद्देश्य कॉन्सेप्ट को मजबूत करना और परीक्षा के अंतिम चरण में तैयारी को सही दिशा देना है।
टॉपिक वाइज और फुल सिलेबस शामिल
इस टेस्ट सीरीज में 50 से अधिक टेस्ट शामिल किए गए हैं। टॉपिक वाइज टेस्ट के माध्यम से प्रत्येक अध्याय का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। फुल सिलेबस टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों को नीट (NEET) परीक्षा जैसा वास्तविक माहौल प्रदान किया जाएगा।
डिटेल्ड एनालिसिस और सॉल्यूशन डिस्कशन भी
प्रत्येक टेस्ट के बाद डिटेल्ड एनालिसिस और सॉल्यूशन डिस्कशन आयोजित किया जाएगा, जिससे रतलाम (Ratlam) सहित पड़ोसी जिले के विद्यार्थी अपनी गलतियों को पहचान सकें और उन्हें सुधार सकें। इससे छात्र अपनी छोटी-छोटी गलतियों (सिली मिस्टेक्स) से सीखेंगे और भविष्य में दोहराव से बच पाएंगे। साथ ही, उन्हें OMR शीट भरने की सही प्रैक्टिस भी कराई जाएगी।
टाइम मैनेजमेंट और एग्जाम स्ट्रेटजी पर फोकस
अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट (Abhyas Career Institute) के डायरेक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि यह टेस्ट सीरीज विद्यार्थियों को समय प्रबंधन (Time Management), प्रश्न चयन की सही रणनीति और परीक्षा के दौरान दबाव को संभालने की कला सिखाने में भी सहायक होगी। नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों की गति, सटीकता और आत्मविश्वास में निरंतर वृद्धि होगी।
2026 की तैयारी के लिए मजबूत आधार
अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट (Abhyas Career Institute) का उद्देश्य केवल टेस्ट लेना नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी को नीट (NEET) में सफलता और सीट सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार करना है। यह टेस्ट सीरीज नीट 2026 (NEET 2026) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत, भरोसेमंद और परिणामदायक माध्यम साबित होगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


