रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी ने अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष का उत्सव मनाते हुए वार्षिक खेल उत्सव–2025 का आयोजन किया। अरविंद मार्ग स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया गया। जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, पूरे मैदान में देशभक्ति और उत्साह की गूंज छा गई। संस्था की प्राचार्या डॉ. रेखा शास्त्री ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया, जबकि समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने संस्था की कार्यप्रणाली और मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई में भी उत्कृष्ट होते हैं और नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हैं।

खेल चरित्र और व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम
मुख्य अतिथि चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। समिति नौनिहालों को शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रही है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि समिति शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है और भविष्य में यह संस्था रतलाम ही नहीं, पूरे प्रदेश का गौरव बनेगी। उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी।
एनसीसी परेड और प्रस्तुतियों ने बांधा समां
रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेट्स द्वारा विशेष परेड प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने मल्लखंभ, योगासन तथा ‘फाइव एलिमेंट्स’ शीर्षक पर ओलंपियन बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित मनमोहक नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा।
विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
समापन सत्र में विजयी खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
चैंपियनशिप विजेता इस प्रकार रहे –
सब जूनियर बालिका वर्ग : चहेती वड़क्या
जूनियर बालिका वर्ग : क्रीमसी मूणत
सीनियर बालिका वर्ग : आराध्या राजपुरोहित
सब जूनियर बालक वर्ग : श्रेय यादव
जूनियर बालक वर्ग : दक्ष पाठक
सीनियर बालक वर्ग : जय आदित्य सिंह राठौर
सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट का खिताब भास्कर हाउस ने जीता, जबकि ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी आर्यभट्ट हाउस और रोहिणी हाउस को संयुक्त रूप से प्रदान की गई।
पूर्व विद्यार्थियों और अतिथियों का हुआ सम्मान
मंत्री काश्यप ने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मेडल एवं ट्रॉफी का अनावरण किया। संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह वाधवा, समिति सदस्यगण एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थियों को सुदेश कपूर ने सम्मानित किया। वहीं, पूर्व विद्यार्थियों द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था कर्तव्य फाउंडेशन के सदस्यों का भी अभिनंदन हुआ। इस अवसर पर मंत्री काश्यप का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
राष्ट्रगान और आतिशबाजी के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का संचालन सीमा भाटी ने किया तथा हेडमिस्ट्रेस कविता कुंवर ने आभार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्रगान और भव्य आतिशबाजी के साथ खेल उत्सव का समापन हुआ।कार्यक्रम में ज्ञानी मान सिंह, गुरुद्वारा रामदास प्रधान कश्मीर सिंह, श्री गुरु सिंह सभा प्रधान अवतार सिंह, भाजयूमो अध्यक्ष विप्लव जैन, समाजसेवी विम्पी छाबड़ा, मुकेश जैन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।