रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के न्यू रोड स्थित सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) में देर रात जुए के अड्डे पर पुलिस (police ) ने छापा मारा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कमरा नंबर 202 में ताश के पत्ते और प्लास्टिक टोकन बिखरे पड़े मिले। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआ खेलने वाले सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) मालिक कमलेश अग्रवाल निवासी शास्त्री नगर और उसके साथी मौके से फरार हो गए। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) संचालक कमलेश अग्रवाल सहित अन्य संदिग्धों के खिलाफ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतलाम के स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई डीडी नगर थाना टीआई अनुराग यादव की शिकायत पर की गई। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2 बजे गश्त के दौरान आरक्षक शिखर राठौर का फोन आया कि न्यू रोड के सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) में कुछ लोग रुपए लगाकर ताश के पत्तों से हार-जीत का खेल खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को तुरंत होटल की ओर रवाना किया गया। गश्ती दल मौके पर पहुंचा और सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) के कमरे नंबर 202 का दरवाजा खुलवाया। कमरे का दृश्य देखकर पुलिस (police) को पक्के तौर पर अंदेशा हो गया कि यहां कुछ देर पहले जुआ चल रहा था। बिस्तर पर और मेज के पास ताश के पत्ते, प्लास्टिक के टोकन और 100 रुपए रखे मिले। यह सब पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया।
होटल स्टाफ ने बताई पूरी कहानी
पुलिस ने वहां मौजूद होटल कर्मचारियों से पूछताछ की। स्टाफ में शामिल वरुण पिता मोहन और करण पिता प्रभु, दोनों निवासी विनोबा नगर, ने पुलिस को बताया कि सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) के कमरे में मालिक कमलेश अग्रवाल निवासी शास्त्री नगर अपने 2–3 साथियों के साथ ताश के पत्तों में रुपए लगाकर जुआ खेल रहा था। पुलिस की गाड़ी को होटल की ओर आते देख उन्हें खबर लग गई और वे सभी कमरे से निकलकर फरार हो गए। कर्मचारियों के अनुसार यह गतिविधि देर रात से चल रही थी। पुलिस (police) द्वारा पूछताछ किए जाने पर कर्मचारियों ने यह भी बताया कि सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) मालिक कमलेश अग्रवाल कुछ खास लोगों के साथ रात में कमरे बुक कराकर रुकता है, लेकिन वे यह नहीं कह सके कि इस प्रकार का गेम पहले भी होता रहा है या नहीं।
एएसआई ने की मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग
घटनास्थल पर मौजूद एएसआई नानालाल दसोरिया ने पूरे कमरे की मोबाइल से वीडियोग्राफी की। उन्होंने जुआ खेले जाने के हालात, बिखरे पत्ते, टोकन और अन्य सामान का पूरा रिकॉर्ड अपने मोबाइल में कैद किया। इस वीडियोग्राफी को केस डायरी में साक्ष्य के रूप में शामिल किया जाएगा। पुलिस (police) के अनुसार, हालांकि रकम मात्र 100 रुपए बरामद हुई है, लेकिन ताश के पत्ते और टोकन की मौजूदगी यह साबित करती है कि कमरे में दांव पर खेल चल रहा था। गैम्बलिंग एक्ट के तहत जुआ संचालित करने में प्रयुक्त सामग्री भी अपराध का साक्ष्य मानी जाती है।
होटल संचालक सहित अन्य पर मामला दर्ज
स्टेशन रोड पुलिस ने सेंट्रल होटल ( Central Hotel Ratlam ) संचालक कमलेश अग्रवाल और उसके 3 साथियों के खिलाफ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धारा 3/4 के तहत नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। होटल संचालक के फरार होने के कारण उससे बयान लेना भी संभव नहीं हो पाया है, लेकिन कर्मचारियों के बयान और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
हो सकती हैं आगे और भी कार्रवाइयां
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि होटल में जुआ खेलने की गतिविधि एक बार की घटना है या इससे पहले भी इस तरह का कोई खेल यहां होता रहा है। होटल स्टाफ के बयान, कमरे की बुकिंग डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि यदि जांच में होटल प्रबंधन की ओर से बार-बार इसी प्रकार की गड़बड़ियों की बात सामने आती है तो होटल के खिलाफ अलग से प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती है।
न्यू रोड क्षेत्र में हाल ही में बढ़ी निगरानी
न्यू रोड और आसपास के क्षेत्रों में देर रात होटलों में बढ़ती अवैध गतिविधियों के चलते पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। हाल ही में कुछ और स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। उसी के तहत पुलिस टीमों को लगातार गश्त पर रखा गया है।


