– स्पर्धा में अब तक हो चुके 13 मैच, आज भी तीन मैचों में रोमांचक मुकाबले
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में नेहरू स्टेडियम में चल रही रतलाम चैंपियन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवें दिन 3 मैच हुए। रोमांचक मुकाबलों के लिए दर्शकों की भीड़ नेहरू स्टेडियम पहुंच रही है। स्पर्धा में रविवार तक 13 मैच हो चुके हैं। स्पर्धा के छठवें दिन यानी सोमवार शाम 4 बजे से पहला मैच जवाहर टाइगर और फाइनेंस सर्कल के बीच, दूसरा 6.30 बजे से खतम इलेवन और हाट रोड सुपर किंग्स के बीच और तीसरा मैच 9 बजे से शेरानी किंग्स और आपका अपना के बीच होगा।


रविवार को पहला मैच जेसी इलेवन और शेरानी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरानी सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 125 रन बनाए। 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसी इलेवन 118 रन पर आलआउट हो गई। इस दौरान जेसी इलेवन के बल्लेबाज स्वप्निल सिंह मोनी बाबा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बना डाले। विजेता शेरानी सुपर किंग्स के मैन ऑफ द मैच नावेद रहे। दूसरा मैच जीत वॉरियर्स और फाइनेंस सर्किल के बीच हुआ। जीत वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। इसमें राहुल निनामा ने 22, धीरेंद्र सिंह ने 15 और कुलदीप ने 11 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरने फाइनेंस सर्किल टीम ने 9.2 ओवर में 78 रन बनाकर जीत दर्ज की। तीसरा मैच महावीर एकेडमी और ब्रदर्स यूनाइटेड के बीच हुआ। इसमें महावीर एकेडमी ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 57 रन बनाए। ब्रदर्स यूनाइटेड 10 ओवर में 56 रन ही बना पाई।