रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नाबालिग पर धर्मांतरण कर शादी करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी व उसकी बहन भी नाबालिग है। दोनों को रतलाम जिले के नामली थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नामली थाना क्षेत्र की 15 साल की किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि कक्षा 10वीं में पढ़ती हूं। तीन महीने पहले मेरे साथ 9वीं में एक मुस्लिम लड़की पढ़ती थी। इस साल उसने पढ़ना छोड़ दिया है लेकिन मेरी मोबाइल पर बात होती रहती थी। मैं उसके घर भी जाती थी। तब उसका भाई मुझे बुरी नीयत से देखता रहता था। बाद में मेरी सहेली ने मुझे बोला कि मेरा भाई तुझे पसंद करता है व तुझसे प्यार करता है। उसने मुझ पर दबाव बनाया कि तू मेरे भाई से बात कर ले लेकिन मैंने उसे मना कर दिया। फिर उसका भाई मुझे शादी करने व धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने मुझे स्नेप चेट पर भी हाय का मैसेज किया तो मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इस पर उसने मुझे धमकी दी है कि तू मुझसे बात नहीं करेगी तो तुझे व तेरे पिता को जान से खत्म कर दूंगा। मैंने पापा को बताया और रिपोर्ट करवाई। नामली पुलिस थाना की टीआई गायत्री सोनी ने बताया कि धर्मांतरण अधिनियम की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ लिया है।
बजरंग दल ने की मदद सजग रहने का आह्वान
पूरे मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार की मदद की। साथ ही लोगों से इस मामले में सजग रहने का आह्वान भी किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं और आरोपी की बहन भी इसमें मदद कर रही थी। सभी माता-पिता व परिजन सतर्क रहें।


