
– खेत के पास काम करने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत के पास जेसीबी चलाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने जेसीबी चालक के गले पर दराते से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।


जानकारी के अनुसार, बड़ौदा निवासी 30 वर्षीय शैलेंद्र मईड़ा जेसीबी से कांडरवासा व बड़ौदा के बीच कच्ची सड़क पर गड्ढों में मुर्रम डालने का कार्य कर रहा था। यह कार्य कुछ किसानों द्वारा निजी रूप से करवाया जा रहा था। इस दौरान खेत से सटे क्षेत्र में काम करते समय कांडरवासा निवासी खेत मालिक लोकेंद्रसिंह पिता रामसिंह मौके पर आया और शैलेंद्र से रास्ते को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ा तो लोकेंद्रसिंह ने गाली-गलौच करते हुए शैलेंद्र के गले पर दराते से हमला कर दिया। हमला चालक के दाहिनी ओर गर्दन पर हुआ, जिससे करीब डेढ़ इंच गहरा घाव हो गया। गला पूरी तरह कटने से बच गया, जिससे उसकी जान बच सकी।घायल शैलेंद्र को स्थानीय निवासी जीवन जायसवाल तुरंत नामली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार शैलेंद्र के गले में 10 से 12 टांके आए हैं। नामली थाने के सब-इंस्पेक्टर केके पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी लोकेंद्रसिंह के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस रोड पर काम हो रहा था, वह सार्वजनिक है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


