– दो माह पूर्व भी बैठक में सीईओ के समय पर नहीं पहुंचने पर हो चुका हंगामा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला पंचायत की सामान्य सभा एक बार फिर बिना किसी निर्णय के ही समाप्त हो गई। भाजपा के सदस्यों में जमकर गुटबाजी भी देखने को मिली। गुरुवार को स्थगित बैठक पुन: आयोजित कर एजेंडे पर चर्चा का निर्णय करना था। इसमें निर्धारित समय पर उपाध्यक्ष सहित कुछ सदस्य आए लेकिन अधिकांश भाजपा समर्थित सदस्य गायब थे। उक्त बैठक 18 दिसंबर-2024 को भी टकराव के चलते स्थगित हो गई थी। आक्रोशित सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर जिला पंचायत के मुख्यद्वार पर ताला जड़ सडक़ पर बैठ गए थे। जानकारी के मुताबिक अधिकांश सदस्य जिला पंचायत के सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव के रवैये से नाराज है। सदस्य आरती जाट ने कहा सदस्यों की न सुनवाई होती है न उनके कोई काम हो रहे है। ऐसे में क्षेत्र की जनता परेशान होती है। सीईओ की शिकायत मुख्यमंत्री से लगाकर भाजपा संगठन तक को की है। सीईओ का रवैया नहीं सुधरा या इनका तबादला नही हुआ तो हम आगामी बैठकों का भी इसी तरह बहिष्कार करेगें।

बैठक में एमपीआरडीसी को छोडक़र सभी विभागो के अधिकारी समय पर आ गए थे। सदन में भाजपा के सदस्य नही पहुंचने पर अटकलें लगाई जाने लगी कि अध्यक्ष सहित सभी भाजपा के सभी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है? इधर,बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष लालाबाई और आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि स्थगित बैठक होने से कोरम का बंधन नही है। बैठक में निर्णय लिए जा सकते है। ऐजेंडे के अनुसार प्रधानमंत्री सडक़ सहित अन्य विभाागों की समीक्षा भी शुरू हो गई थी। इस दौरान आलोट विधायक मालवीय ने भाजपा के सदस्यों के अघोषित बहिष्कार का मामला समझ में आ गया। उन्होने सुझाव दिया कि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न ले। इसके पहले सभी सदस्यों से बात कर मामले को सुलझा ले। अगली बार समय पर सभी लोग एकत्र हो एवं जनहित में निर्णय लेवें। इसके बाद बैठक को समाप्त कर दिया गया। इसके बाद मौजूद जिला पंचायत सदस्यों से सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने अकेले में चर्चा की। बता दें कि जिला पंचायत के कुल 16 सदस्यों में से 9 सदस्य भाजपा के है। गुरुवार को बैठक में अध्यक्ष लालाबाई एवं रतलाम ग्रामीण की सदस्य लालीलाई मुनिया ही आए। उमा पालीवाल, रूकमणी मालवीय, रानी पितलिया, निर्मला गुर्जर, नाथुलाल गामड़, सत्यनारायण पाटीदार, आरती जाट बैठक में नही आए। इसके अलावा जयस के शरद डोडियार भी बैठक से अनुपस्थित रहे।
इसके पहले हो चुका है बहिष्कार
इसके पूर्व 18 दिसम्बर-2024 को जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक हुई गई थी। इस दौरान सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सीईओ श्रीवास्तव के समय पर उपस्थित नहीं होने पर सदस्य आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर जिला पंचायत के मेन गेट पर ताला जडक़र सडक़ पर बैठ गए थे। सदस्यों ने आरोप लगाया था कि सीईओ हर बार बैठक में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। तीन बार पहले भी बैठक निरस्त हो चुकी है।