– पुलिस ने 2 पैडलर पकड़े, 20 लाख की एमडी और 7 लाख की कार जब्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में युवाओं को एमडी ड्रग्स की लत लगाने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुनील सूर्या एक बार फिर पुलिस की रडार पर है। वह इस समय फरार चल रहा है, लेकिन उसके दो साथी पैडलर जावरा पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इनके पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए है और एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार 7 लाख मूल्य की जब्त की है।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्त अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत जावरा शहर थाना पुलिस ने महू-नीमच फोरलेन पर दबिश देकर दो पैडलर कमलेश जैन (51 वर्ष) निवासी शास्त्री नगर, रतलाम और साबीर खान (27 वर्ष) निवासी डाट की पुल रतलाम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों के पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक स्वीफ्ट कार (MP-43 ZA 7047) बरामद हुई। पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराएं 8/22 और 29 के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया है।
सप्लायर निकला हिस्ट्रीशीटर सूर्या
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ उन्हें रतलाम के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुनील सूर्या ने दिया था। सूर्या पहले भी नशे की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर सुनील सूर्या को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है, जिसकी आड़ में वह बार-बार अवैध गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। पुलिस ने बताया कि वह वर्ष – 2024 में भी एमडी की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन फिर बाहर आकर दोबारा सक्रिय हो गया।
पुलिस की दबिश जारी
फिलहाल हिस्ट्रीशीटर सूर्या फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और नशे के इस नेटवर्क की जड़ें पूरी तरह उखाड़ी जाएंगी। – अमित कुमार, एसपी – रतलाम (मध्य प्रदेश)