
– तिवारी के 25 वर्षों के खेल अनुभव और नेतृत्व क्षमता को मिली राष्ट्रीय मान्यता
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी और अनुभवी प्रशिक्षक मणीन्द्र तिवारी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का सदस्य नामांकित किया गया है। यह नियुक्ति उनके लंबे खेल अनुभव, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए की गई है।


तिवारी पिछले 25 वर्षों से एलआईसी की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और उन्होंने कई अहम अवसरों पर निगम का प्रतिनिधित्व किया है। राष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ वे एक अनुभवी निर्णायक भी हैं, जिन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई है। खेल के क्षेत्र में उनके समर्पण और व्यापक अनुभव के चलते उन्हें कई बार अखिल भारतीय बैडमिंटन टीम के प्रमुख कोच एवं प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। उनके मार्गदर्शन में टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और कई सफलताएं हासिल कीं। स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का कार्य खिलाड़ियों की नियुक्ति, पदस्थापना, प्रशिक्षण और खेलों के प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ है। ऐसे महत्वपूर्ण बोर्ड में तिवारी की नियुक्ति से न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान को सम्मान मिला है, बल्कि रतलाम के लिए भी गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर रतलाम जिला बैडमिंटन संगठन, स्मैश स्क्वाड अकादमी सहित समस्त खेल प्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


