रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। फोटोग्राफी एक अत्यंत संवेदनशील कला है। यह केवल तकनीक नहीं, बल्कि रचनात्मकता और एकाग्रता का समन्वय है। यह बात रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी कला के साथ-साथ विज्ञान भी है, जो व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम बन सकती है।

वे विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। यह आयोजन ऑल इंडिया फोटोग्राफर एसोसिएशन (नई दिल्ली) तथा रोटरी क्लब रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय रामचंद्र पोरवाल एवं स्वर्गीय मीनादेवी पोरवाल की स्मृति में आयोजित किया गया। कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा कि अच्छी फोटोग्राफी के लिए एकाग्रता अत्यंत आवश्यक है। यह एक प्रकार का मेडिटेशन है, जो व्यक्ति की संवेदनशीलता और अवलोकन क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे स्क्रीन टाइम घटाएं और फोटोग्राफी को अपने जुनून का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम संयोजक और फेडरेशन जिला अध्यक्ष फोटो जर्नलिस्ट राकेश पोरवाल ने बताया कि इस वार्षिक प्रतियोगिता में पांच वर्गों में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थीं। चयनित प्रतिभागियों को समारोह में स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किए गए।
गरिमामय उपस्थिति और सफल संचालन
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, साईं श्री अकैडमी इंटरनेशनल की प्राचार्य डॉ. श्वेता विनचुरकर, सुरेंद्र वोरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कैलाश व्यास ने किया, वहीं रोटरी क्लब की ओर से डायरेक्टर अमरपालसिंह वाधवा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विजेताओं की सूची
स्कूली छात्र वर्ग (वर्ग 1):
प्रथम – ध्यानी वोरा,
द्वितीय – स्नेहिल द्विवेदी और
तृतीय – इशिता मीणा
महाविद्यालय वर्ग (वर्ग 2):
प्रथम – प्रज्ञा वर्मा,
द्वितीय – तन्वी जावेद,
प्रोफेशनल फोटोग्राफर वर्ग (वर्ग 3):
प्रथम – संदीप पवार
, द्वितीय – नूतन मजावदिया
और तृतीय – गोपाल राठौर
महिला वर्ग (वर्ग 4):
प्रथम – मीना सुरेंद्र वोरा,
द्वितीय – सीमा बोथरा
और तृतीय – सोनल
पुरुष वर्ग (वर्ग 5):
प्रथम – हिमांशु भट्ट
द्वितीय – प्रणिक शाह
तृतीय – मुनिद्र त्रिवेदी
अतिथियों का स्वागत और सम्मान
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब रतलाम के अध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव दीपक पंत एवं कोपल ऋषि झा ने कलेक्टर मिशा सिंह का स्वागत किया। स्पर्धा के निर्णायक एडवोकेट कैलाश व्यास और फोटोग्राफर लगन शर्मा को भी कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्टर मिशा सिंह को क्लब अध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव दीपक पंत और संयोजक राकेश पोरवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।


