देवास, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के देवास बायपास पर सोमवार शाम सड़क हादसे में रतलाम पुलिस लाइन के 3 पुलिसकर्मी और एक मिनी ट्रक चालक घायल हो गए।भोपाल से रतलाम आ रहे पुलिस का वाहन गाय के बछड़े को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद गया और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गया।
यह घटना देवास रेतीमंडी बायपास के समीप हुई। पुलिस का 407 वाहन बछड़े को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गया। वाहन डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया, जहां वह मिनी ट्रक से जा भिडा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाय के बछड़े को बचाते समय पुलिस वाहन डिवाइडर कूदा। मौके पर अफरा तफरी का माहौल भी बना। घायलों को राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
एक पुलिसकर्मी की उंगली कटी
हादसे में पुलिस वाहन में सवार नरेंद्र (30), राजन सिंह तोमर (53) और विजय चौधरी (42) घायल हो गए। मिनी ट्रक ड्राइवर अरुण को भी चोटें आईं। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
ट्रक चालक सहित पुलिसकर्मी घायल
ट्रक चालक को घुटनों में चोट लगी है, जबकि पुलिसकर्मियों को सिर, हाथ और मुंह पर चोटें आई हैं। एक पुलिसकर्मी की उंगली भी कट गई। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल पांच पुलिसकर्मी सवार थे, जो सभी रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। हादसे में दोनों वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की।


