
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। हमेशा विवादों में रहने वाले रतलाम (Ratlam) के बोधि इंटरनेशनल स्कूल (Bodhi International School) की प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ आखिरकार पुलिस ( police ) को एफआईआर दर्ज करना पड़ी। 13 साल के छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने के करीब 36 घंटे बाद हुई एफआईआर में पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी हो चुकी है। बोधि इंटरनेशनल स्कूल (Bodhi International School) की प्रिंसिपल डॉली चौहान की प्रताड़ना के सीसीटीवी (CCTV ) के बावजूद पुलिस ( police ) स्कूल प्रबंधक और प्राचार्य के बचाव में टाल मटोल जवाब देती रही, लेकिन शनिवार दोपहर 3 घंटे तक आदिवासी समाज के संगठनों की ओर से प्रदर्शन और मीडिया के सवालों के बाद पुलिस ( police ) की बचाव की कोशिशें नाकाम हुई। अंततः रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने प्रिंसिपल डॉली चौहान पर अभद्रता करने, धमकाने और जुवेनाइल एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि घायल छात्र के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें बताया कि बोधि इंटरनेशनल स्कूल (Bodhi International School) प्रिंसिपल डॉली चौहान ने स्कूल में मोबाइल लाने की बात को लेकर अपने ऑफिस में बुलाया और चिल्लाई। उन्होंने स्कूल से निकाल देने, पुरस्कार वापस लेकर कॅरियर खत्म करने का बोलते हुए गालियां दीं और अपशब्दों से अपमानित कर प्रताड़ित किया। उनकी प्रताड़ना से मैं काफी डर गया और मैंने स्कूल की तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। इससे मेरे दोनों पैर, दाहिने हाथ के कंधे, जबड़े व कमर में चोट आई है।
छात्र का अहमदाबाद में चल रहा इलाज
पिता ने बताया कि बेटे को हम इलाज के लिए अहमदाबाद लेकर आए हैं। उसकी एमआरआई करवाई है। दोनों एड़ियों, जबड़े, सीधे हाथ की बांह और रीढ़ का ऑपरेशन होना है। वर्तमान में उसकी स्थिति ठीक है।
ताला लेकर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष
शनिवार को दोपहर 12 बजे भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा समेत आदिवासी समाज के सदस्य बोधि इंटरनेशनल स्कूल (Bodhi International School) पहुंचे। यहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदू मईड़ा, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश संयोजक दिनेश माल, किशन सिंगाड़, ध्यान वीर डामोर के नेतृत्व में स्कूल का घेराव कर सड़क पर जाम लगाया। घायल के पिता ने भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा को उनकी ओर से कार्रवाई के लिए तैनात किया है। इस आधार पर संगठन ने बोधि इंटरनेशनल स्कूल (Bodhi International School) प्राचार्य द्वारा छात्र को रस्टीकेट करने का कहने के दौरान मौजूद शिक्षक और स्कूल संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं जिपं उपाध्यक्ष निनामा गेट बंद करने के लिए ताला लेकर पहुंच गए थे।
जांच के लिए गठित की है समिति
मामले की जांच के लिए समिति गठित की है। इसमें 2 प्रिंसिपल और जिला क्रीड़ा अधिकारी को शामिल किया है। जेडी को जानकारी दी है। इस स्कूल की सीबीएसई बोर्ड से मान्यता है इसलिए वहां से कार्रवाई होगी। हम वहां भी जानकारी देंगे। जांच कर वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस ( police ) को भी लिखा है। – अनिता सागर, डीईओ रतलाम


