रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को देखते हुए अब सख्त कानून बनाना बेहद जरूरी हो गया है। यह बात इंदौर विधानसभा-4 की विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड ने रतलाम प्रवास के दौरान कही। उन्होंने चेतावनी दी कि बेटियां और मातृशक्ति कभी भी दूसरे धर्म के लोगों के प्रलोभन या प्रेम जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद न करें।

रतलाम पहुंचने पर विधायक गोड का समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान गोविंद काकानी, प्रवीण सोनी, राजू केलवा, नंदकिशोर खत्री, आशीष सोनी, शिल्पा सोनी और इंदौर मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष अनिल खत्री के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति और परिवारजन भी मौजूद रहे।
परिजन बच्चों को समय दें
विधायक गोड ने कहा, “वरिष्ठजन बच्चों को प्रतिदिन समय दें। उनकी बातें ध्यान से सुनें और उन पर निगरानी रखें।” उन्होंने इंदौर में अपने परिवार द्वारा चलाए जा रहे धर्म जागरण अभियान की जानकारी भी साझा की।
महासभा अध्यक्ष ने जताया आभार
इस मौके पर सनातन धर्म महासभा अध्यक्ष अशोक सोनी ने विधायक गोड का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जल्द ही उन्हें एक बड़े कार्यक्रम में आमंत्रित करने का अनुरोध किया। जिसकी विधायक गोड ने सहमति प्रदान की।



मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)