– तीन इमोशनल वीडियो (Emotional Videos) में किया सुसराल वालों पर आरोप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर की P&T कॉलोनी (P&T Colony) में रहने वाले 30 वर्षीय युवक हरीश खंडेलवाल ने अपनी pregnant (प्रेग्नेंट) पत्नी के मायके न लौटने की पीड़ा में Sulphas (सल्फास) की गोली खाकर suicide (सुसाइड) कर लिया। मरने से पहले उसने तीन वीडियो (videos) रिकॉर्ड कर अपने दिल की बात कही और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की बहनों ने उसे अपने ससुराल नहीं लौटने दिया। “I tried till the end” (आई ट्रायड टिल द एंड) हरीश ने आखिरी वीडियो में कहा, “मैंने तुझे आखिरी समय तक मनाया, फिर भी तू नहीं आई। बाबू का ध्यान रखना, और उसे कहना कि तेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं।”
25 मई को पत्नी गई मायके
हरीश की शादी 7 दिसंबर 2024 को हुई थी। 25 मई-2025 को उसकी पत्नी को उसकी बहनें ज़बरदस्ती मायके ले गईं। पत्नी उस समय 5 months pregnant (फाइव मंथ्स प्रेग्नेंट) थी। हरीश ने वीडियो में बताया कि उसने पत्नी को जाने से मना नहीं किया, बस कहा था कि डॉक्टर से चेकअप करवा कर भेजूंगा। हरीश का कहना था कि उसने messages (मैसेजेस) और calls (कॉल्स) के ज़रिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया।
मेरी गलती नहीं फिर भी किया टॉर्चर
दूसरे वीडियो में हरीश ने अपनी पत्नी की बहनों आरती, इंदिरा और ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि ये तीनों उसकी पत्नी को लगातार भड़काती रहीं और उस पर मानसिक दबाव डाला। “मेरी वाइफ की कोई गलती नहीं है, सारी गलती इन बहनों की है,”।
वीडियो में किया फाइनल गुडबाय
तीसरे वीडियो में हरीश ने कहा “छोटू (पत्नी का निक नेम), तू खुश रह, मेरे बाबू का ध्यान रखना। अगर मुझसे थोड़ा भी प्यार किया है तो कल मेरे ऊपर आकर रो लेना। I lost, you jaan (मैं हार गया, तू जीत गई)। लव यू।”
11:23 PM पर खाई गोली, सुबह 8 बजे हुई मौत
पुलिस के अनुसार, हरीश ने रात 11:23 बजे सैलाना बस स्टैंड ब्रिज (Sailana Bus Stand Bridge) के नीचे जाकर सल्फास की गोली खा ली। इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई कुलदीप को कॉल कर सब बताया। कुलदीप तुरंत वहां पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई।
Police Investigation (पुलिस जांच) जारी
TI गायत्री सोनी (TI Gayatri Soni) के अनुसार, पूरा मामला under investigation (अंडर इन्वेस्टिगेशन) है। युवक द्वारा बनाए गए वीडियो को आधार बनाकर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों मृतक के परिजन और ससुराल वालों के बयान लिए जाएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


