– थाने में सुनवाई नहीं होने और प्रताड़ना के आरोप, आरक्षक लाइन अटैच
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र में लीज पर लिए खेत की फसल का हिस्सा न मिलने और थाने में शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने से परेशान युवक ने जहर पी लिया। युवक समरथ धनगर (35) की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि थाने में सुनवाई न कर उल्टा पति के साथ मारपीट की गई, जिससे तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।

समरथ की पत्नी निर्मला ने बताया कि पिपलौदा निवासी नगेंद्र सिंह के 15 बीघा खेत को उनके पति समरथ, देवराम मोगिया और भंवरलाल ने लीज पर लिया था। फसल बेचने के बाद भी देवराम और भंवरलाल ने समरथ को हिस्सा नहीं दिया। इस संबंध में अप्रैल के पहले सप्ताह में पिपलौदा थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उल्टा आरक्षक अनिल पाटीदार ने समरथ को थाने बुलाकर उसके कपड़े उतरवाए और मारपीट की। घटना के बाद रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पिपलौदा थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल पाटीदार को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, पुलिस ने समरथ को फसल की हिस्सेदारी से वंचित रखने और कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले देवराम मोगिया व भंवरलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आरक्षक अनिल पाटीदार लाइन अटैच
लीज की फसल को लेकर रुपए के लेनदेन का मामला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। मामले में आरक्षक अनिल पाटीदार को लाइन अटैच कर दिया है। पिपलौदा थाने में दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। – संदीप मालवीय, एसडीओपी-जावरा (रतलाम – मध्य प्रदेश)