रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वीं नेशनल बास्केटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता जबलपुर में हुई। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की सब-जूनियर बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद गोल्ड मेडल और शील्ड अपने नाम कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस ऐतिहासिक जीत में Ratlam बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के खिलाड़ी लक्ष्य कुमार साह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लक्ष्य साह Ratlam में कक्षा आठवीं के छात्र हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम ने दिल्ली की मजबूत टीम को 47–41 के स्कोर से पराजित कर खिताब जीता।

बता दें कि टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग से मध्य प्रदेश टीम में कुल तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिनमें Ratlam से लक्ष्य कुमार साह का चयन हुआ। उनकी इस उपलब्धि से न केवल रतलाम बल्कि पूरे संभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय विजेता बनकर रतलाम लौटने पर लक्ष्य साह का जोरदार स्वागत किया गया। Ratlam बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के अलावा सीनियर स्पोर्ट्स कोच भूषण सहित खेल प्रेमियों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर Ratlam बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट सुशील अजमेरा, सेक्रेट्री सुरेन्द्र सिंह धीमन, देवेन्द्र बाधवा, कमल मेहरा सहित समस्त पदाधिकारियों ने लक्ष्य साह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। लक्ष्य साह की इस ऐतिहासिक सफलता ने Ratlam को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक बार फिर गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


