– वारदात के दौरान कौन महिला कर रही थी चौकीदारी और सब्जी वाली को कौन दो युवक चाबी देकर भागे ? जांच का अहम मुद्दा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय पर ऊंकाला रोड क्षेत्र के संजीवनी क्लिनिक की महिला कर्मचारी द्वारा रेलवे के ट्रैकमैन पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने के बाद भले ही जिला स्वास्थ्य विभाग पल्ला झाड़ रहा हो। अहम सवाल यह है कि आखिर शातिर आरोपी अजहर को कौन संरक्षण दे रहा था? वंदेमातरम् न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि रतलाम सहित जिले के सरकारी क्लिनिक पर रोज रात में स्वास्थ्य विभाग की महिलाकर्मियों को बुलाकर शराब की पार्टियां होती थी। जांच का मुद्दा अब यह है कि आखिर रेप के दौरान आरोपी अजहर की कौन महिलाकर्मी चौकीदारी कर रही थी ? क्लिनिक की चाबी उस महिला तक कैसे पहुंची ? क्लिनिक में आउटसोर्स की महिला कर्मी के साथ रेप के दौरान बाहर से ताला किसने लगाया था ? वो कौन दो युवक थे जिन्होंने सब्जी वाली महिला को चाबी देकर मौके से भागे थे ? पुलिस की जांच में इन तमाम सवालातों के जवाब के बाद रतलाम के स्वास्थ्य विभाग में लव जिहाद का संचालित बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ होगा।
क्लिनिक में सपोर्ट स्टाफ के रूप में काम करने वाली 36 वर्षीय महिला ने आरोपी अजहर पिता अफजल खान निवासी नाहरपुरा के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है।पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि कोरोनाकाल के समय से अजहर खान को पहचानती हूं। रेप का केस आरोपी अजहर के खिलाफ दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि उसे आउटसोर्स पर वापस रखा था, लेकिन उसके सरंक्षकर्ता जांच की आग अपने पास तक आने से पहले मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। लव जिहाद का शातिर आरोपी अजहर वर्तमान में रेलवे में ट्रैकमैन है। वर्तमान में यह सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पॉथ-वे) ड्राइंग ऑफिस में अटैच है।
वो महिला कौन थी जो कर रही थी चौकीदारी ?
लव जिहाद का शिकार बनी स्वास्थ्य विभाग की 36 वर्षीय महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया कि वह 29 जून को मैं घर जा रही थी तभी रास्ते में अजहर ने उसे रोका। इसके बाद वह जबरदस्ती क्लिनिक पर ले गया और बोलने लगा कि मुझे बात करनी है। फिर ये मुझे अंदर वाले कमरे में ले गया। इस दौरान अजहर की विभाग की परिचित महिला ने बाहर से ताला लगा दिया और वारदात के दौरान बाहर खड़ी होकर चौकीदारी कर रही थी। बंद कमरे में अजहर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने उसे मना किया तो अजहर मुझे धमकी देने लगा कि ये सारी बातें तेरे पति को बता दूंगा। मैं डर गई और फिर अजहर ने मेरे साथ गलत काम किया। थोड़ी देर बाद मेरे स्टाफ के अधिकारी आ गए। अजहर के डर से मैंने पति को सारी बात नहीं बताई। बाद में पति को बताया और रिपोर्ट करवाई है।
रेलवे में सिफारिश पर बड़ौदा से आया था अजहर रतलाम
रतलाम के स्वास्थ्य विभाग का खुद को स्टॉफ का बताने वाला शातिर अजहर रेलवे में परमानेंट नौकरी पर है। इसके बावजूद इसकी दखलंदाजी स्वास्थ्य विभाग में किसी अफसर से कम नहीं है। अजहर की नौकरी बड़ौदा में ट्रैकमैन के पद पर लगी थी। अजहर का घर रतलाम में होने से रेलवे के अधिकारी हनीफ खान की सिफारिश पर अजहर को रतलाम के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पॉथ-वे) ड्राइंग दफ्तर में अटैच किया गया था। कोरोनाकाल के समय यह स्वास्थ्य विभाग में भी आउटसोर्स पर काम कर चुका था और तभी से यह कई महिलाओं को लव जिहाद में फंसाकर उनका शोषण कर रहा था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कुछ महिलाकर्मी भी इसके गिरोह में शामिल होकर क्लिनिक पर होने वाली रात्रि की पार्टी में शामिल भी रहती थी।
पीड़िता के पति ने भी शातिर के खिलाफ करवाई रिपोर्ट
शातिर आरोपी अजहर के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता महिला के पति ने खिलाफ रिपोर्ट करवाई है। उसने बताया है कि 5-6 दिन पहले मेरी पत्नी को किसी ने अजहर के साथ बात करते देखा था। मुझे पता चला तो मैंने अजहर को समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। गुरुवार को 3.30 बजे अजहर मुझे डीआरएम ऑफिस के सामने मिला। मैंने उसे रोका तो वह अपनी स्कूटी लेकर भागने लगा और आगे आगे जाकर गिर गया। उसने मुझे बोला कि मैं तुझे और तुम्हारी दोनों बच्चियों को जान से खत्म कर दूंगा। स्कूटी से गिरने में घायल दुष्कर्म का आरोपी अजहर जिला अस्पताल में भर्ती है। टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये है मामला: कार्टून में छिप गया था अजहर
29 जून – 2025 की शाम करीब 4 बजे ऊंकाला रोड के संजीवनी क्लिनिक के ताला लगे बंद कमरे से अजहर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। इस दौरान क्लिनिक के बाहर बैठी महिला भाग गई थी। उस दिन क्लिनिक खुला था लेकिन एक कमरे पर ताला लगा था। अंदर से कुछ आवाज आ रही थी। गड़बड़ी की आशंका पर स्टेशन रोड थाने पर सूचना देकर पुलिस बुलवाई। उन्होंने ताला खुलवाया तो अंदर यह महिला कर्मचारी खड़ी थी। शक होने पर तलाशी ली तो स्टैंड के नीचे रखे पैकिंग के काम आने वाले कार्टून में अजहर छिपा मिला था। पुलिस ने उसे खींचकर बाहर निकाला और थाने ले गए।


