
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एसोसिएशन ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिग इन बेसिक साइंस एजुकेशन, महानगर पालिका नागपुर तथा विज्ञान प्रसार नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘अपूर्व विज्ञान मेला’ नागपुर के रजत जयंती वर्ष में में पिछले 25 वर्षों से विज्ञान को लोकप्रिय बनाने हेतु देशभर के 14 राज्यो के 30 विज्ञान संचारकों का सम्मान किया गया। इसमे रतलाम से गजेंद्र सिंह राठौर का पिछले 25 वर्षो में कम लागत की शिक्षण सामग्री सहित विज्ञान की अन्य विधाओं के जरिये प्रत्यक्ष और ऑनलाइन योगदान देने हेतु सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में डॉ. नकुल पाराशर डायरेक्टर विज्ञान प्रसार, डॉ. अमित बनर्जी चांसलर एसओए यूनिवर्सिटी भारत सरकार तथा मंचासीन अतिथियों ने गजेंद्र सिंह राठौर को उनकी सतत विज्ञान सेवाओ के लिए सम्मान किया। राठौर भौतिकविद होकर वर्तमान में सीएम राईज विनोबा स्कूल रतलाम में उप प्राचार्य है।सम्मान कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी ने भी ऑनलाइन संबोधित किया। विज्ञान मेला कार्यक्रम में रतलाम से विज्ञान शिक्षक अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे।


मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार
बता दे कि शिक्षक राठौर को 2001 में मप्र और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान संचारक का सम्मान, 2016 में मप्र के नवाचारी शिक्षक का प्रथम पुरस्कार राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर द्वारा एवं 2017 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है। आपके द्वारा छोटे छोटे सैंकड़ो विज्ञान के प्रयोग आधारित कम लागत की शिक्षण सामग्री का विकास, संवेग, ऊर्जा, न्यूटन के नियम, कोणीय संवेग की अवधारणा, रेक्टिफायर, वायुदाब, बरनोली प्रमेय सहित नवाचारी सामग्री का निर्माण किया है जिसे विद्यार्थी फेसबुक, वाट्सअप, यूट्यूब तथा ऑनलाइन अन्य प्लेटफॉर्म पर देखते है। रतलाम के 179 सरकारी हाई व हायर सेकंडरी स्कूल्स सहित कई अन्य जिलों को वीडियो स्कूल्स को पेन ड्राइव और डीवीडी में भी उपलब्ध कराए है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


