रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता जबलपुर (Jabalpur) में हुई। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रतलाम (Ratlam) बॉस्केटबॉल कॉरपोरेशन से जुड़े कक्षा आठवीं के छात्र लक्ष्य साह ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का चयन पहले जिला स्तर, फिर संभाग स्तर, और अंततः राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था।
उज्जैन (ujjain) संभाग टीम ने टूर्नामेंट के दौरान सभी संभागों की टीमों को शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबलों में पराजित किया। फाइनल मैच में टीम ने ग्वालियर (gwalior) संभाग टीम को 16 अंकों के अंतर से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम के लिए खेलते हुए लक्ष्य साह ने पॉइंट गार्ड एवं पोस्ट गार्ड की भूमिका निभाई और महत्वपूर्ण स्कोर अर्जित किए। उनके सटीक पास और मजबूत डिफेंस ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। लक्ष्य साह ने अपनी प्रतिभा से न केवल उज्जैन (ujjain) संभाग बल्कि पूरे रतलाम (Ratlam) जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनके खेल प्रदर्शन से यह साबित हुआ कि समर्पण और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
सम्मान और शुभकामनाएं
विजेता टीम को प्रतियोगिता में विजेता शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया। रतलाम (Ratlam) बॉस्केटबॉल कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट के अलावा सेक्रेटरी सुरेन्द्र सिंह धीमन एवं कॉरपोरेशन के पदाधिकारी सुनील दुबे, देवेन्द्र बाधवा एवं सभी सदस्यों ने लक्ष्य साह को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


