रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। फेडरेशन ऑफ मेडीकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पूर्व महासचिव कॉमरेड डीपी दुबे की 8वीं पुण्य स्मृति मनाई गई। शास्त्री नगर स्थित एमआर यूनीयन कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक जैन ने संबोधित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि कॉमरेड दुबे को सच्ची श्रद्धांजलि उनके किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सत्ताधीशों की श्रम विरोधी नितियों का साझे संघर्ष कर श्रमिक जगत में जो निराशा का भाव है उसे पुनः जागृत करना होगा। न्यूनतम वेतन, बोनस, छुट्टी के अधिकार के साथ ही दवाओं पर जीएसटी मुक्त करने हेतू एक जनांदोलन चलाए जाने की आवश्यकता है। कॉमरेड निखिल मिश्र ने कहा कि आगामी दिनों में देश भर के दवा प्रतिनिधि अपनी मांगो को लेकर केन्द्र सरकार के सामने दिल्ली में शामिल होंगें। साथ दवा कंपनियों द्वारा बिक्री हेतू अनैतिक दवाब बनाया जा रहा है और दवा कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से दवाओं के दाम बढ़ा रहें है इस मुद्दे पर भी आगामी समय में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान आनंद गरवाल, अविनाश पोरवाल, श्याम जोकचंद, राशिद खान, संजय व्यास, राधेश्याम दुबे उपस्थित थे।