
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) द्वारा श्वसन रोग निवारण हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 27 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं उपचार किया गया। इसके पूर्व समारोह में ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) विद्यार्थियों को पठन सामग्री एवं पोषण आहार का वितरण किया गया।

शिविर संयोजक डॉ. राम पंवार ने बताया कि इस प्रकार के शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को उपचार सरलता से प्राप्त हो पाता है।
शिविर में डॉ. रवि डोशी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर Rotary Club of Ratlam Diamond क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अश्विनी शर्मा एवं सचिव प्रदीप छिपानी ने चिकित्सकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार शुक्ला, सुशील उपाध्याय, मुकेश कपूर, निखिल मिश्र, राजेंद्र राठौर, अमित नागर, मिथिलेश मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस पर सेवाकार्य और सम्मान

रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) क्लब के स्थापना दिवस पर अरुणोदय स्कूल में विद्यार्थियों को पठन सामग्री एवं पोषण आहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा और रतलाम नगर निगम में नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया का सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान एवं जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण एवं आदिवासी इलाकों में लगातार सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। अपने संबोधन में भगतसिंह भदौरिया ने कहा कि रतलाम ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में रोटरी सेवा भावना के लिए जाना जाता है। रतलाम में रोटरी डायलिसिस सेंटर, ब्लड कलेक्शन वैन और विभिन्न क्लबों द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अनिल उपाध्याय, वापी चौधरी, अरविंद शर्मा, विनय दुबे सहित रोटेरियन साथी उपस्थित रहे।


