28.5 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

स्वर्ण कलश स्थापना : संकटमोचन श्रीराम हनुमान मंदिर नयागांव में शुरू होगा 3 दिवसीय समारोह, 1 मई से 3 मई तक गूंजेगा राम नाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के नयागांव स्थित संकटमोचन श्री राम हनुमान मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों व समिति सदस्यों ने पूरी तैयारियां कर ली है। संकटमोचन श्री राम हनुमान मंदिर को घोटवाला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। क्षेत्रवासियों की अपार श्रद्धा इस मंदिर के प्रति है। मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम पांचाल ने बताया कि दिनांक 1 मई 2023 से 3 मई 2023 तक तीन दिवसीय आयोजन मंदिर प्रांगण में होंगे। जिसमें पहले दिन 1 मई को पूजन एवं यज्ञ होगा जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसी दिन इस्कान मंदिर के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जो रात 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी।

अगले दिन 2 मई को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक यज्ञ एवं पूजन का क्रम जारी रहेगा। रात्री में 8 बजे संगीतमय
सुंदर काण्ड का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। तीसरे यानी अंतिम दिन 3 मई को सुबह 7.30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा का आरंभ मंदिर से होगा जो क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त होगी। यात्रा के पश्चात मंदिर के शिखर पर विधि विधान से स्वर्ण कलश की स्थापना सुबह 11 बजे की जाएगी। इसके बाद यज्ञ पूर्णाहुति एवं पूजन समापन किया जाएगा। समारोह के अंतिम दिन महाप्रसादी भंडारा भी रखा गया है, जो शाम 5 बजे से शुरू होगा।

संकटमोचन श्रीराम हनुमान (घोटेवाला) मंदिर समिति के ए.के. श्रीवास्तव, के.एस. गोयल, एम.एस. गहलोत, महेश सोडानी, कैलाश पांचाल, दौलत दायमा, मेहरबान सिंह, अनुराग पांचाल, राजेंद्र केलवा, नवीन हरारिया, दीपसिंह (दीपू), निर्मल मालवी, पंवार साहब, जीवन भाई, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता सोडानी, श्रीमती दुर्गा पांचाल, दीपक चौधरी, श्रीमती ज्योति धोटे, योगेंद्रसिंह दसोंदी, दिग्विजयसिंह राठौर, हर्ष माहेश्वरी, युक्ता श्रीवास्तव, निधि चौधरी, अंजली कनोजा आदि सदस्यों ने शहर की जनता से आयोजन में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network