– निर्माणाधीन सड़क का मकवाना ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारी और ठेकेदार को किया तलब

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 4 करोड़ की लागत से बन रही डामर सड़क का औचक निरीक्षण करने विधायक दिलीप मकवाना पहुंचे। ठेकेदार ने पुलिया निर्माण में पुराने सीसी पाइप लगाए और मटेरियल की गुणवक्ता भी ठीक नहीं मिली। विधायक ने जब एसडीओ पीके राय से सवाल किए तो वह जवाब भी नहीं दे पाए। इस दौरान विधायक मकवाना ने अधिकारी और ठेकेदार पर नारजगी जाहिर कर कार्रवाई की चेतावनी दी।

ग्रामीणों की मांग अनुसार विधायक मकवाना के ल प्रयासों से ग्राम भाटी बडोदिया से सरवनी जागीर वाया ग्राम धतुरिया तक डामर की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।विधायक मकवाना ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित किसानों की समस्याओं को भी सुना और निराकरण के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की ठेकेदार ने पुलिया निर्माण में पुराने सीसी पाइप लगाए और मटेरियल की गुणवक्ता भी ठीक नही है। इस पर विभागीय अधिकारी एसडीओ पीके राय भी मौके पर उपस्थित किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। विधायक मकवाना ने संबंधितो को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, राजेश जाट, उपसरपंच अनोखीलाल जाट एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।