सावन का दूसरा सोमवार आज : सजे शिवालय, गढ़ कैलाश भगवान का हुआ रुद्राभिषेक, रिमझिम बारिश के बीच भक्तों का उत्साह बरकरार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी। रिमझिम बारिश के साथ जहां इंद्र देव भी आसमान से बरसते रहे वहीं भक्तों का उत्साह भी कम नही था। शिवालयों में भगवान भोले का आकर्षक श्रृंगार कर श्रृंगार किया गया। रत्नपुरी के राजा भगवान गढ़ कैलाश का ब्रह्ममुहूर्त में रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ मनोहारी श्रृंगार किया गया।
सावन माह में बारिश की झड़ी लगातार लगी हुई हैं। रात से ही बारिश का दौर जारी है जो कि सुबह तक कभी तेज तो कभी रिमझिम के साथ पानी बरस रहा हैं। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में ॐ नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही। कई धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं।
शाम को होगी महाआरती
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के अति प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर सावन मास बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति ट्रस्ट संरक्षक सतीश राठौड़, अध्यक्ष सतीश भारतीय, सचिव राजेन्द्र पंवार ने बताया कि सावन के प्रति सोमवार को भगवान श्री गढ़कैलाश का मनोहारी श्रृंगार कर महाप्रसादी का भोग लगा कर प्रसादी वितरित की जा रही है। सावन के दूसरे सोमवार 2 अगस्त की शाम 7 बजे 1 हजार 111 दीपशिखा से महाआरती की जाएगी। मुख्यअतिथि एसपी गौरव तिवारी तथा विशेष अतिथि विनयप्रतापसिंह मुख्य अभियंता विद्युत मंडल रहेंगे। मंदिर परिसर में भक्तों से शासन-प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाया जाकर भक्तों से मास्क लगाए जाने की अपील की जा रही है। श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट प्रवक्ता सूरजमल टांक ने बताया कि गढ़ कैलाश सेवा समिति की महिला मंडल की ओर से भी भजन संगीत जैसे आयोजन कर भगवान श्री गढ़ कैलाश की धर्म आराधना की जा रही है।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News