सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना (Sailana) में सागर वाटिका मैरिज गार्डन में हुए वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान गुजरात (gujrat) से आई महिला के पर्स से लाखों रुपये मूल्य के जेवर और नकदी चोरी होने के बाद पुलिस (Police) प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस घटना के बाद नगर के सभी मैरिज गार्डन संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने बताया कि सैलाना (sailana) के सभी विवाह स्थलों, गार्डनों और सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी (cctv) कैमरे लगाने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से किसी भी घटना के बाद पुलिस (police) को जांच में सहायता मिलेगी और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।
जैन धर्मशाला में सुरक्षा के लिए नई पहल
सैलाना (sailana) की प्रतिष्ठित स्थानीय जैन धर्मशाला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 9 सीसीटीवी (cctv) कैमरे और अग्निशमन यंत्र लगाए गए। इनका उद्घाटन थाना प्रभारी पिंकी आकाश एवं धर्मशाला समिति अध्यक्ष अशोक चंडालिया की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
सार्वजनिक स्थलों पर कैमरे जरूरी
इस अवसर पर थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी (cctv) कैमरे लगाए जाने से न केवल सुरक्षा मजबूत होती है, बल्कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की स्थिति में पुलिस को तुरंत सुराग मिल पाता है। वहीं अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता आगजनी जैसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम है।
समिति का प्रमुख उद्देश्य सुविधा और सुरक्षा
धर्मशाला समिति अध्यक्ष अशोक चंडालिया ने कहा कि धर्मशाला में आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने पुलिस(police) प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
उद्घाटन अवसर पर समिति अध्यक्ष चंडालिया के अलावा उपाध्यक्ष जितेंद्र रांका, सचिव पियूष जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश संघवी, पूर्व समिति सदस्य करुण संघवी, नई समिति के राजेश चंडालिया, नीलेश गोलेछा, संजय संघवी, प्रीतेश लोढ़ा, मुकेश संघवी, अभय मोगरा, प्रियंक चंडालिया, अभिनव सियाल, प्रशांत मांडोत और अंकुर ग्वालियरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


