25.4 C
Ratlām
Friday, July 26, 2024

रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर को पीटने वाले हैं सीनियर : डीन पर्दा डाल छिपा रहे अपनी नाकामी, थाने पहुंचे छात्रों को जुबान बंद रखने की हिदायत

रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर को पीटने वाले हैं सीनियर : डीन पर्दा डाल छिपा रहे अपनी नाकामी, थाने पहुंचे छात्रों को जुबान बंद रखने की हिदायत

– इंस्टाग्राम पर पोस्ट के बाद 60 जूनियर स्टूडेंट से मारपीट कर सीनियर की रंगबाजी का मामला

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में दो दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर पोस्ट के मामले में जूनियर के साथ सीनियर स्टूडेंट की मारपीट का मामला कॉलेज प्रशासन छिपा रहा है। पत्रकारों के कैमरे में कैद हुए सीनियर स्टूडेंट मुंह छिपाकर भागते नजर आ रहे हैं, वहीं डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता मारपीट करने वाले सीनियर स्टूडेंट को जूनियर के सहपाठी बताकर मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हैं। रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में अनियमित्ता का दौर लगातार जारी है। जूनियर स्टूडेंट की रैगिंग के अलावा उन्हें सीनियर स्टूडेंट के लिए वह सब करना पड़ रहा है जो स्वाभिमान के विपरीत है। 

बता दें कि किसी स्टूडेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर सीनियर को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट सेंड की थी। इसी बात से नाराज होकर सीनियरों ने 60 जूनियर स्टूडेंटों को शुक्रवार शाम बॉयस हॉस्टल में बुलाया था। सभी जूनियर स्टूडेंट को पहले सीनियर स्टूडेंट द्वारा दर्द निवारक दवा खिलाई और उसके बाद उन्हें गालों पर चांटों की बौछार शुरू कर दी थी। सूत्रों की मानें तो सीनियर स्टूडेंट अपनी रंगबाजी लगातार दिखाते आ रहे हैं। वह जूनियर स्टूडेंट से शराब और सिगरेट के अलावा बाहर से अन्य आपत्ति जनक सामग्री मंगवाते हैं। कॉलेज प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी सीनियर स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। इसके पीछे प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन के डॉक्टर और स्टॉफ का सीनियर स्टूडेंट को संरक्षण प्राप्त है। शुक्रवार को जूनियर स्टूडेंट के साथ हुई मारपीट का आरोप वर्ष-2022 बैच के सेकंड ईयर के स्टूडेंट पर लगा है। फर्स्ट ईयर के पीडि़त स्टूडेंटों की मानें तो शुक्रवार शाम 4 बजे क्लास से छुट्टी हुई थी। तब उन्हें बॉयस हॉस्टल में बुलाया गया। सभी जूनियर स्टूडेंट वहां पहुंचे। सेंकड ईयर के स्टूडेंटों ने 60 जूनियर स्टूडेंट को लाइन से खड़ा कर आंखे बंद कराई थी। फिर चांटे मारने लगे। इस दौरान उन्हें जबरदस्ती दवा भी खिलाई गई। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज से संबंधित सोशल मीडिया इस्टांग्राम पर पेज बना हैा। किसी ने उस पर सीनियर के खिलाफ पोस्ट की थी। इसी से नाराज होकर सीनियर ने मारपीट की। पोस्ट किसने की यह किसी को नहीं मालूम। सीनियर स्टूडेंटों की मारपीट का शिकार या रैगिंग का शिकार हुए जूनियर स्टूडेंट के चेहरो पर चांटे के निशान साफ देखे जा सकते हैं। मामले में कॉलेज प्रशासन द्वारा सीनियर दोषी स्टूडेंट पर कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध होकर जूनियर स्टूडेंट औद्योगिक थाने पहुंचे थे। कॉलेज प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पीड़ित जूनियर स्टूडेंट पर दबाव बनाकर कार्रवाई किए बिना वापस बुला लिया। इससे स्पष्ट है कि कॉलेज प्रशासन सीनियर स्टूडेंट को सरंक्षण दे रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।

दोषी सीनियर स्टूडेंट मुंह नीचे कर कैमरे देख भागे

पीड़ित जूनियर स्टूडेंट के थाने पहुंचने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा। डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने दोषी सीनियर स्टूडेंट को जैसे ही अपने चेंबर में तलब किया। मौके पर मीडिया पहुंची थी। मीडिया को देख डॉ. गुप्ता ने सीनियर स्टूडेंट को तत्काल रवाना कर मामले को दबाने की कोशिश की। इस दौरान मीडिया पूरे माजरे को भांप चेंबर से बाहर निकले जूनियर स्टूडेंट से मारपीट का कारण जानना चाह, तभी सीनियर स्टूडेंट जवाब दिए बिना मुंह नीचे कर कैमरे से भागते नजर आए। इधर डॉ. जितेंद्र गुप्ता अपनी नाकामी को छिपाने के लिए पूरे मामले में सीनियर द्वारा जूनियर से मारपीट नहीं होने की सफाई देते रहें। बता दें कि पूर्व में भी गंभीर अनियमित्ता और रैगिंग के मामलों में डॉ. जितेंद्र गुप्ता निष्पक्ष दोषियों पर कार्रवाई के बजाए मामले को दबाने और मीडिया से झूठ बोलकर बदनामी से बचने की कोशिश करते रहे हैं।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network