
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेतकर हत्या करने वाले दुर्दात हत्यारे को रतलाम (Ratlam) पुलिस ने 48 घंटे के भीतर घेर लिया। इस दौरान अपराधी ने एक टीआई की पिस्टल छीनने का प्रयास किया तो उसे काबू में करने के लिए दूसरे टीआई ने उसके पैर पर गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान टीआई भी घायल हो गए। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam medical college) में भर्ती किया गया है।
पुलिस (Police) ने बताया कि अपराधी का नाम सागर (38) पिता महेश मीणा निवासी नागदा जंक्शन (उज्जैन) हैं। उस पर पहले से ही चोरी सहित कई अपराध दर्ज हैं। आरोपी रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल के घर में करीब चार दिन से घुसने का प्रयास कर रहा था। आखिरकार सोमवार तड़के बाहर बनी पेढ़ी पर चढ़कर बिजली के मीटर पर पैर रखकर छत पर पहुंच गया। फिर वहां से घर के पिछले हिस्से की सीढ़ियों के यहां घात लगाकर बैठा रहा। जैसे ही शिक्षिका ने किचन का दरवाजा खोला और वॉशरूम में पहुंची। तभी बदमाश ने पीछे से हमला किया और चाकू से उसका गला रेत दिया। इस दौरान 68 साल की बुजुर्ग शिक्षिका ने थोड़ा संघर्ष भी किया।
पुलिस (Police) ने बताया कि इस पूरी वारदात में सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर काम करने वाली बाई लीला डामोर और उसकी बेटी मोना की मुख्य भूमिका रही। इन दोनों ने ही सागर मीणा को बताया कि शिक्षिका सरला के घर में बहुत से गहने और रुपए हैं। आरोपी सागर मीणा मोना का करीबी दोस्त है। तीनों ने मिलकर शिक्षिका के घर पर चोरी का षडयंत्र रचा। रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar) के मुताबिक पुलिस को पहले दिन ही काम वाली बाई लीला पर शक हो गया था। पुलिस टीम लीला और उसकी बेटी मोना की एक-एक गतिविधि पर नजर रख रही थी। पुलिस ने दोनों को पकड़कर सख्त पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। सागर का नाम पता चलते ही पुलिस की एसआईटी उसके पीछे लग गई। तभी टीम को सागर के रावटी क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। बीती रात करीब 12 बजे टीम ने अपराधी सागर को घेरकर पकड़ लिया। जब उसे जीप की तरफ ला रहे थे। तभी उसने डीडी नगर थाना टीआई अनुराग यादव की पिस्टल छीनने का प्रयास किया और उनसे गुत्थम-गुत्था हो गया। बचाव में औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने अपराधी सागर के बाएं पैर में गोली मार दी। इस भिड़ंत में टीआई यादव को भी चोटे आई हैं। पुलिस रात 1.30 बजे आरोपी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां उसकी गोली निकाली गई। घायल टीआई को भी भर्ती किया गया है।
वृद्धा शिक्षिका की हत्या से स्तब्ध था रतलाम
लूट के लिए मालवा नगर निवासी रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की सोमवार सुबह निर्मम हत्या से पूरा रतलाम (Ratlam) सहम गया था। सोमवार सुबह भतीजे के कॉल पर मृतका का भाई राजेंद्र जायसवाल जब मालवा नगर पहुंचा और पड़ोसियों के साथ वॉशरूम में देखा तो सन्न रह गया था। वॉशरूम में सरला का खून से लथपथ शव पड़ा था। सरला धनेटवाल घर में अकेली रहती थी। उनके कोई संतान नहीं थी। पति का करीब 25 साल पहले निधन हो चुका था।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


