श्री गुर्जर समाज युवा इकाई ने निकाली धार्मिक संदेश यात्रा, कुलदेवी के इतिहास की जानकारी उपलब्ध कराई

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शारदीय नवरात्रि में गुर्जर समाज मैं धर्म की अलख जगाने और गुर्जर समाज में विशिष्ट स्थान रखने वाली गोत्र पुवार पोसवाल गोत्र श्री कुलदेवी केवाई माता की प्रसिद्धि को समस्त गोत्र बंधुओं में पहुंचाने के उद्देश्य से युवा इकाई द्वारा धार्मिक संदेश यात्रा निकाली गई।
संदेश यात्रा जयपुर भ्रमण करते हुए खाटू श्याम एवं भारत की प्रसिद्ध नमक वाली झील सांभर होते हुए किनसरिया गांव पहुंची। किनसरिया गांव नागौर जिले में परबतसर तहसील में स्थित है। उक्त मंदिर लगभग 689 मीटर की ऊंचाई पर अरावली पहाड़ी पर स्थित है। जिस पर 1121 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है। केवाई माता गुर्जरों की गोत्र पुवार पोसवाल की कुलदेवी है। बहुत सारे गोत्र बंधुओं को उक्त जगह की जानकारी भी नहीं है इसलिए सुगमता के साथ जानकारी उपलब्ध हो इसलिए युवा इकाई द्वारा मंदिर प्रमुख पुखराज शर्मा के निर्देश पर गोत्र प्रदर्शित करने वाले एवं दिशा निर्देश देने वाले बोर्ड भी मंदिर परिसर एवं आसपास के स्थान पर लगाए गए। उक्त कार्य करने पर गुर्जर समाज युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर एवं महिला प्रमुख दीपिका गुर्जर का मंदिर समिति के गिरधारी लाल शर्मा, संजय शर्मा और अजय शर्मा आदि द्वारा अभिनंदन किया गया।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News