23.2 C
Ratlām

Ratlam : फरार नशा तस्करों पर कसा जाएगा शिकंजा, SP ने बनाई रणनीति

- अब जिले में फरार तस्करों की सूची तैयार कर गिरफ्तारी के लिए बनाई जा रही विशेष टीम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज़ करने के लिए पुलिस प्रशासन अब सख्त नीति अपनाने जा रहा है। रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar) ने जावरा शहर और औद्योगिक क्षेत्र थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फरार नशा तस्करों की सूची तैयार करके उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने कहा कि रतलाम (Ratlam) जिले में नशे का अवैध कारोबार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फरार तस्करों पर अब व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

609455 C adbanao3

निरीक्षण के दौरान रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने जावरा शहर टीआई दीपक मंडलोई और औद्योगिक क्षेत्र टीआई विक्रमसिंह चौहान से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि शराब, अफीम, डोडाचूरा, स्मैक और एमडी जैसे नशे के कारोबार में सक्रिय और वर्तमान में फरार हो चुके तस्करों की एक अपडेटेड सूची तत्काल तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की जाए, जो मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखकर लगातार जरूरी सूचनाएं एकत्र करे। रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने कहा कि टीम का उद्देश्य केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि तस्करी नेटवर्क की कड़ी से कड़ी को उजागर करना भी होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीआई स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे और हर गिरफ्तारी, खोजबीन तथा कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट उन्हें प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाएगी।

SP ने किया थानों के सभी प्रमुख सेक्शन का निरीक्षण

रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने जावरा शहर और औद्योगिक क्षेत्र दोनों थानों के हलावात, मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम और थाने के आवासीय परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाने में रखे जब्त सामानों की स्थिति, शस्त्रागार में मौजूद हथियारों का रखरखाव, रिकॉर्ड रूम की फाइल व्यवस्था और थानों की स्वच्छता एवं अनुशासन का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि थाने का मालखाना और रिकॉर्ड रूम सीधे थाने की कार्यकुशलता को दर्शाते हैं। इसलिए प्रत्येक वस्तु और रिकॉर्ड को व्यवस्थित, अपडेटेड और सुरक्षित रखा जाना आवश्यक है।

कानून व्यवस्था और लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा

रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने दोनों टीआई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गंभीर और संवेदनशील अपराधों की प्रगति रिपोर्ट, लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति तथा हाल ही में हुई वारदातों का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि थानों में लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण बेहद जरूरी है, क्योंकि यह सीधे जनता के विश्वास से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गंभीर प्रकरणों की जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिसकर्मियों की SP ने सुनी समस्याएं भी

निरीक्षण के दौरान रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने दोनों थानों के पुलिसकर्मियों के साथ उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी से सीधे संवाद करते हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, ऐसे में उनका और उनके परिवार का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी कर्मचारी को किसी भी तरह की समस्या हो तो उसे बिना संकोच कमांड स्तर पर अवगत कराना चाहिए, समाधान करने में कोई देरी नहीं की जाएगी।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका तुरंत और प्रभावी निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि ये शिकायतें सीधे जनता की अपेक्षाओं का प्रतिबिंब होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आमजन से व्यवहार बेहतर रखें, पुलिस (Police) की छवि जनता के भरोसे पर चलती है और जनता के साथ संवेदनशीलता व पारदर्शिता आवश्यक है।

हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों पर रखें पैनी नजर

रतलाम एसपी (Ratlam SP) कुमार ने दोनों थानों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में रहने वाले आदतन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की मूवमेंट, नेटवर्क और गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाए। उनका कहना था कि अवैधानिक गतिविधियां किसी भी स्तर पर चले, उन्हें रोका जाए और दोषियों पर तुरंत, कठोर और कानूनी कार्रवाई की जाए।

नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत

निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों ने स्पष्ट कर दिया कि जिला पुलिस (Police) अब नशा तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ने जा रही है। फरार तस्करों की सूची, विशेष टीम का गठन, मुखबिर तंत्र की सक्रियता और थानों की मॉनिटरिंग ये सभी संकेत दर्शाते हैं कि रतलाम जिला पुलिस (Police) नशे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page