– कैबिनेट मंत्री काश्यप सहित जिला और पुलिस अधिकारियों को रहवासी कर चुके शिकायत, अब आंदोलन की चेतावनी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के गली-मोहल्लों से लेकर किराये मकानों में मसाज पालर्र के नाम पर नियम विपरित स्पॉ सेंटर संचालित हो रहे हैं। पिछले दिनों रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत तीन स्पॉ सेंटरों पर पुलिस से पहले सूचना पहुंचने का मामला उजागर हो चुका है। रतलाम एसपी अमित कुमार द्वारा बनाई गई महिला थाना प्रभारियों की टीम द्वारा जांच करने से पहले सूचना पहुंचने पर स्पॉ सेंटर खाली मिले थे। इधर रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मनोहर गली के रहवासियों ने किराये के मकान में नियम विपरित संचालित स्पॉ सेंटर की लिखित शिकायत कर चुके हैं। शिकायत के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से रहवासियों में नाराजी पनप रही है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे।

कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार सहित सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया व स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी के नाम मनोहर गली के निवासियों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत कर संचालित स्पॉ सेंटर से क्षेत्र में बिगड़ रहे माहौल के संबंध में शिकायत की है। रहवासियों का आरोप है कि किराए के मकान में अन्य प्रांतों की युवतियां मसाज पॉर्लर के नाम पर अनैतिक व्यापार कर रही हैं। क्षेत्र के निवासी रवि पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी, संदीप पिता रामचंद्र मालवीय, रवि पिता विजयसिंह पंवार, राहुल पिता भंवरलाल परमार, सनी पिता रामचंद्र मालवीय सहित शोभा बाई, अनीता राव, सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा देवी सहित अन्य ने एसपी कुमार को सौंपी शिकायत में बताया कि मनोहर गली में संचालित उक्त मसाज सेंटर पर नौजवान युवक नशे की हालत में आते हैं और उत्पात भी मचाते हैं। इसके अलावा क्षेत्र में मसाज पॉलर खुलने के बाद माहौल काफी खराब हो चुका है। क्षेत्र की महिलाएं, युवतियां सहित बच्चियां घर से अकेले बाहर नहीं निकल पाती हैं। इसके कारण कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।
गुमास्ता के कागज को बताते लाइसेंस
बता दें कि पिछले दिनों स्पॉ सेंटरों की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर एसपी अमित कुमार ने महिला थाना प्रभारियों की टीम गठित कर जांच करवाई थी। सूत्रों के अनुसार महिला थाना प्रभारियों के पहुंचने से पहले इन तीनों स्पॉ सेंटरों पर बीट के पुलिसकर्मियों की ओर से सूचना पहुंच चुकी थी। इसका नतीजा यह मिला था कि मौके पर युवक ग्राहक और मसाज करने वाली युवतियां गायब हो गई थी। जांच के दौरान रजिस्ट्रर में सेंटरों पर कर्मचारियों के अंकित नाम बताने के साथ लाइसेंस के नाम पर गुमास्ता का कागज दिखाया गया था। महिला थाना प्रभारियों ने संबंधित स्पॉ सेंटर के मैनेजर और कर्मचारियों को आगे की कार्रवाई के लिए स्टेशन रोड थाने पर छोड़ा था, लेकिन इन सभी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई बगैर छोड़ दिया गया था।