– ग्राम अमलेटी में रिश्ते के नाना ने युवक का अपहरण कर इतना मारा कि जान चली गई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के समीप चोरी की शंका में रिश्ते के नाना और अन्य आरोपियों द्वारा तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। चोरी की आशंका में 23 साल के युवक का उसके रिश्ते में नाना (मम्मी के मामा), नाना के बेटे समेत 4 लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया और हाथ-पैर बांधकर जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं एक आरोपी ने रात 3 बजे मृतक के बड़े भाई को कॉल किया और कहा कि कान्हा मर गया है। कल सुबह उसका आधार कार्ड लेकर मेडिकल कॉलेज चले जाना वहां उसका शव मिल जाएगा। परिजन पहुंचे तो पीएम के बाद उसका शव सौंपा गया। पुलिस ने अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मारपीट करने की बात कबूल की है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ग्राम अमलेटी निवासी राहुल (26) पिता रामचंद्र निनामा ने बुधवार को बिलपांक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि रिश्ते में नाना धुलजी मईड़ा, उनका बेटा अनिल, उनके बड़े भाई का बेटा शिवा निवासी अंबोदिया और राकेश निनामा निवासी बड़छापरा मंगलवार की रात 9.30 बजे बाइक से हमारे घर आए थे। उन्होंने मेरे छोटे भाई कान्हा उर्फ कन्हैयालाल के बारे में पूछा और कहा कि वह हमारे घर से गहने चोरी करके लाया है। उस वक्त कान्हा घर पर नहीं था तो वे उसको ढूंढने गांव में गए। जहां नशे की हालत में कान्हा उन्हें मिला। कान्हा से चारों ने अपने घर से चोरी गए जेवर के बारे में पूछताछ की लेकिन जब वह कुछ नहीं बता पाया तो राकेश व शिवा ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि यह ऐसे नहीं बताएगा इसे पुलिस के हवाले कर देते हैं और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। चारों उसे गांव से 500 मीटर दूर जैतपाड़ा में मेरी मौसी सुलोचना के घर ले गए। वहां गमछे से उसके हाथ पैर बांध दिए और डंडे, हाथ-मुक्कों से मारपीट की। कान्हा गंभीर घायल हो गया तो उन्होंने कान्हा को बाइक पर पर बैठाया। और गिरे नहीं इसलिए उसे रस्सी से बांध दिया। फिर उसे थाने ले जाने का कहकर अपने साथ ले गए। उसी रात को 3 बजे आरोपी राकेश ने कान्हा के बड़े भाई राहुल को कॉल किया कि कान्हा की मौत हो गई है। सुबह उसका आधार कार्ड लेकर मेडिकल चले जाना वहां उसका शव मिल जाएगा। इससे पूरा परिवार घबरा गया और तत्काल मेडिकल कॉलेज के लिए निकला। वहां कान्हा का शव मिला।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया
एसआई मुकेश सस्तिया ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें धुलजी पिता केशु मईड़ा और पुत्र अनिल, शिवा पिता छगनलाल मईड़ा, राकेश पिता रामा निनामा शामिल हैं। चारों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों से गमक्षा, रस्सी, 4 डंडे और अपहरण में उपयोग की गई 2 बाइक जब्त की है। कान्हा के सिर, कमर, जांघों पर चोट के निशान मिले हैं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


