रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम की शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला स्तर पर कार्यक्रम हुआ। रविवार को कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में भोपाल से संचालित ऑनलाइन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा द्वारा शिक्षिका को 25 हजार रुपए सम्मान निधि, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी एमएल संसारी, सहायक संचालक लक्ष्मण देवड़ा, डाइट प्राचार्य नरेंद्र गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी अशोक लोढ़ा, सीएल सालित्रा उपस्थित थे। शिक्षिका ने विद्यार्थियों को गतिविधि आधारित शिक्षण कराया। विद्यार्थियों के लिए के शिक्षण सहायक सामग्री भी बनाई। उनके यु ट्यूब चैनल के 535 वीडियो को 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एनीमेशन आधारित वीडियो बनाएं व विद्यार्थियों के लिए पीडीएफ भी उपलब्ध कराए। शिक्षा विभाग के विमर्श चैनल से भी उनके वीडियो का प्रसारण किया जाता है। कोरोना काल मे विद्यार्थियों को योगा, एरोबिक्स, इंग्लिश स्पीकिंग ,क्विज कराई साथ ही जिले के शिक्षकों को भी विभिन्न ऍप पर ऑनलाइन क्लास लेने हेतु प्रशिक्षण दिया।अपने शिक्षण में सूचना व तकनीक का प्रयोग करने के लिए ही उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा गया। मालूम हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु 28 शिक्षकों का चयन किया गया था। इन्ही 28 में शिक्षिका अग्निहोत्री का भी चयन हुआ।