28.3 C
Ratlām
Friday, July 26, 2024

रतलाम में बदमाशों की दहशतगर्दी : बाजना बस स्टैंड पर युवक को सरेराह दौड़ाकर हत्या के बाद अब जावरा फाटक अंडर ब्रिज के पास बदमाशों का उत्पात

रतलाम में बदमाशों की दहशतगर्दी : बाजना बस स्टैंड पर युवक को सरेराह दौड़ाकर हत्या के बाद अब जावरा फाटक अंडर ब्रिज के पास बदमाशों का उत्पात

– पिता-पुत्र पर देर रात सरेराह बदमाशों ने लाठियों से किया हमला, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय पर बदमाशों का आंतक बरकरार बना हुआ है। बदमाशों में पुलिस और कानून का खौफ बिल्कुल नहीं है। पिछले दिनों बाजना बस स्टैंड पर सरेराह आरोपियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर नृशंस हत्या को अंजाम दिया था, इसके पूर्व जिला अस्पताल में दो पक्षों के  बीच चले लात-घुंसों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने के साथ ही आमजन को रतलाम जिले की कानून व्यवस्था पर विश्वास खत्म हो गया है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बदमाशों ने सट्टे के अड्डे को लेकर विवाद  कर पिता-पुत्रों पर हमला किया है, लेकिन मामले को पुलिस छिपा रही है।

जावरा फाटक निवासी रेलकर्मी कैलाश (52) पिता रामभरोसे बोरासी ने स्टेशन रोड थाने पर अज्ञात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मारपीट की वारदात को सरेराह अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों का हमला फरयिादी बौरासी और उसके बेटे राहुल बौरासी पर पुराने सट्टे और स्टेशन पर कैंटिन को लेकर चल रहे विवाद के रूप में सामने आ रहा है। बता दें कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते बदमाशों की गुंडागर्दी जिला मुख्यालय सहित अंचलों में काफी बढ़ गई है। अपराध का ग्राफ लगातार इजाफा करता जा रहा है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ सुरक्षा के दावे भर रहे हैं। हत्या सहित अन्य अपराधों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं होना प्रमुख है।

यह था पूरा घटनाक्रम

कैलाश बोरासी ने एफआईआर में दर्ज कराया है कि वह 6 जून 2024 की रात करीब 1 बजे घर से शीतल पेय खरीदने दिलबहार चौराहा गया था। यहां पर पहले से 8 से 10 बदमाश खड़े हुए थे। इस दौरान लडक़ों ने कैलाश पर किसी बात को लेकर कमेंट किया। कैलाश द्वारा आपत्ति लेने पर बदमाशों ने उक्त स्थान पर पहले से छिपा रखे लोहे की पाइप और चाकू जैसी नुकेले हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए रेलवे ब्रीज से वह भागे तो शोर सुनकर उनका बेटा राहुल बौरासी मौके पर पहुंचा। राहुल पर भी बदमाशों ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पिता कैलाश और उसके बेटे राहुल बौरासी को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। राहुल की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इंदौर ले गए हैं। इधर पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही

देर रात  जावरा फाटक अंडरब्रिज के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा पिता-पुत्र पर हमले की सूचना प्राप्त हुई थी। घायल पिता कैलाश बोरासी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वायरल वीडियों के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है। – दिनेश भोजक, टीआई- स्टेशन रोड थाना रतलाम (मध्य प्रदेश)

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network