37 C
Ratlām
Friday, March 29, 2024

सेवा और समर्पण : सेवा भारती की सेवा से प्रभावित परिवार ने विवाह के दौरान भेंट की राशि – वंदेमातरम् NEWS

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।


रतलाम जिले के बरबोदना के पाटीदार परिवार ने अपने घर में सोमवार को आयोजित हुए विवाह समारोह के अवसर पर 21 हजार रुपए का चेक सेवा भारती को समर्पित किया। बरबोदना के बालाराम पटेलिया (पाटीदार) ने बताया कि मेरे दो पौत्र धर्मेंद्र पिता बाबुलाल और अशोक पिता शांतिलाल के विवाह समारोह में परिवार ने समाजिक संस्था सेवा भारती के सेवा कार्यो से प्रेरणा लेकर यह राशि भेंट की। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा, विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी, सेवा भारती जिला अध्यक्ष राकेश मोदी, ग्राम विकास के विभाग संयोजक मुन्नालाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।


प्रचार प्रमुख पंकज भाटी ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्था सेवा भारती पूरे भारत में दशकों से निस्वार्थ सेवा भाव के लिए जानी जाती है। सेवा भारती के सेवा कार्यो ने देश के जनमानस के बीच अपनी अमिट छाप बना ली है। देश में बाढ़, भूकंप या कोरोना महामारी जैसी वैश्विक आपदा के समय में चाहे स्वास्थ्य सुविधा हो, घर घर राशन वितरण का कार्य हो, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव की दवाई वितरण का कार्य हो, इसके साथ ही निरंतर चल रहे सेवा कार्य जैसे असहाय निर्धन बच्चों के छात्रावास, निराश्रित शिशुओं और बालों के लिए मातृछाया प्रकल्प, सेवा बस्तियों में चल रहे संस्कार शिक्षा केंद्र, स्वालंबी बहनों के लिए मेहंदी की कार्यशाला, स्वदेशी राखी एवं विद्युत सीरीज का निर्माण हो, सेवा भारती निस्वार्थ और समर्पित भाव से सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानव सेवा और समाज उत्थान के कार्य में लगी हुई है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network