हत्या के आरोपियों के घर जमीदोंज : रतलाम में युवती से छेड़छाड़ के बाद दिया था वारदात को अंजाम, 3 आरोपियों के घरों पर चली जेसीबी

0
3590

– कुल 4 आरोपियों में 3 के प्रशासन ने पाए अवैध मकान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर में जिला और पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के अवैध मकानों पर जेसीबी चलाई। सोमवार को शहर के औधोगिक थाना अंतर्गत हुई कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। युवती से छेड़छाड़ के बाद उसके मंगेतर द्वारा आपत्ति लेने पर आरोपियों ने बेसबॉल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल युवक की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी कर सोमवार को 4 में 3 आरोपियों के अवैध मकान निर्माण तोड़े गए।

IMG 20230417 150104

11 अप्रैल की रात युवक मोहसीन की हत्या की गई थी। वारदात में आरोपी राहिल, साहिल, राजा और सादिक शामिल थे। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की गई थी। वर्तमान में चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। सोमवार को जिला, पुलिस और नगर निगम के सयुंक्त अमले ने आरोपी राहिल, साहिल और सादिक के अवैध मकानों को जमीदोंज करने की कार्रवाई शुरू की। उक्त कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

मोहसीन को बेसबॉल से पीटकर उतारा मौत के घाट
बता दें कि 11 अप्रैल 2023 की रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर (डीजल शेड रोड) में मोहसीन पिता अनीस खान (28) निवासी डाट की पुल क्षेत्र तथा आरोपी साहिल उर्फ शोएब पिता सोहेल निवासी डीजल शेड रोड व उसके साथियों से छेड़ाछाड़ की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपितों ने बेसबॉल बेट से मोहसीन पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल किया था। घायल की उपचार के दौरान इंदौर में 14 अप्रैल को मौत हो गई थी।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here