– रतलाम, उज्जैन, धार जिले में लंबे समय से सक्रिय थी गैंग, चोरी का ऑइल खरीदने वाला बदनावर निवासी वसीम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम, धार व उज्जैन जिले से ट्रांसफार्मर का ऑइल चुराने वाली गैंग के सरगना और चोरी का ऑइल खरीदकर बाजार में बेचने वाली 6 सदस्यीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलपांक थाना पुलिस ने गैंग से ट्रांसफार्मर का 40 लीटर ऑइल और 75 लीटर कच्ची शराब के साथ एक टवेरा गाड़ी भी जब्त की है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार ट्रांसफार्मर से ऑइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। इससे जिले के किसानों की परेशानी बढ़ने से काफी नाराजगी देखी जा रही थी।
ट्रांसफार्मर से ऑइल चोरी को लेकर बिलपांक थाने में 3, नामली, औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम व शिवगढ़ थाने में 1-1 केस दर्ज किए गए थे। किसानों ने बताया कि गैंग के सदस्य रात में ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से ऑइल निकालकर ले जाते हैं। इससे ट्रांसफार्मर बंद हो जाता है और सिंचाई में परेशानी होती है। एसपी अमित कुमार के निर्देश और एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में बिलपांक टीआई अय्यूब खान ने टीम का गठन कर ट्रांसफार्मर से ऑइल चुराने वालों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए थे। टीम को सूचना मिली कि ट्रांसफॉर्मर से ऑइल चुराने वाली गैंग का सरगना राकेश भाटी व उसके साथी टवेरा गाड़ी से सिनोद की तरफ से आने वाले हैं। टीम ने सिनोद रोड पर पहुंचकर घेराबंदी कर टवेरा गाड़ी जीजे 23 एच 8192 रोकी। इसमें 2 केन में कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब और एक केन में ट्रांसफार्मर का ऑइल मिला। पुलिस ने आरोपी राकेश (35) पिता दशरथ भाटी निवासी चौराना, दिलीप (24) पिता गिरधारी डामर निवासी जिबरीपाड़ा जिला धार, नंदू उर्फ नंदकिशोर (25) पिता रमेश चौहान निवासी ओरड़ी जिला उज्जैन, कृष्णा (23) पिता प्रकाश मुनिया निवासी भेड़ावद जिला उज्जैन, गौरीशंकर (45) पिता किशन गिरवाल निवासी ग्राम बीरपाड़ा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया। गैंग के सरगना राकेश भाटी ने बताया कि केन में भरा ट्रांसफार्मर का ऑइल बदनारा रोड के पास स्थित डीपी से चुराया है। ऑइल चोरी के साथ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। जब्त शराब की कीमत 5 हजार और ऑइल की कीमत 16 हजार रुपए है।
चोरी का ऑइल खरीदने वाला वसीम भी गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का ऑइल खरीदने वाले वसीम शाह उर्फ गोलू (28) पिता अब्दुल हक निवासी बदनावर जिला धार को भी गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना राकेश पहले भी ट्रांसफार्मर ऑइल, पंचायतों से एलसीडी सहित अन्य चोरियों में गिरफ्तार हो चुका है। यह गैंग बनाकर चोरियां करता हैं। आरोपियों ने रतलाम, उज्जैन, धार में किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से रात में ऑइल चोरी करना स्वीकार किया है। इनके पास से ट्रांसफार्मर खोलने के औजार भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक ईश्वरसिह, आरक्षक माखनसिह, हेमंत यादव, संजय सोनी, पप्पूसिंह व सायबर सेल रतलाम के प्रभारी मनमोहन शर्मा, मयंक व्यास की भूमिका सराहनीय रही।