रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर सहित अंचल में बदमाशों ने आमजन को असुरक्षित कर दिया है। बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने नमकीन क्लस्टर को निशाना बनाकर 5 इंडस्ट्रीज के ऑफिस के ताले तोडऩे के साथ ही सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। चड्ढीधारी गिरोह के रूप में नजर आ रहे सभी बदमाशों ने मुंह पर कैप और शरीर पर कंबल ओढ़ रखे हैं जबिक पैरों में कुछ नहीं पहना था। 5 से 6 बदमाशों का शातिर यह गिरोह ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
माणकचौक थाने पर मंगलवार सुबह सूचना मिली कि नमकीन क्लस्टर में रात 1.45 मिनट से 2.49 मिनट के बीच 5 इंडस्ट्रीज के ऑफिस के ताले चटकाए हैं। थाना प्रभारी अनुराग यादव सहित पुलिस बल ने मौके पर सर्चिंग शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगालने के दौरान बदमाश कंबल ओढ़े और कैप लगाए नजर आए। बदमाशों ने उद्योगपति मनीष उपाध्याय की ब्राह्मण भोज मिर्च मसाला कंपनी कार्यालय के गल्ले से 8 हजार 700 रुपए, प्रांजल जैन की अभिनंदन इडस्ट्रीज से 1 हजार 500 रुपए, मनिन्द्र कृष्णानी की मधुर बेकरी से 1 हजार 500 रुपए, धर्मेंद्र मारू की शत्रुंज्य नमकीन इंडस्ट्रीज से 1 हजार 300 रुपए एवं प्रवीण कसेरा की महक नमकीन और कसेरा फूड से 1 हजार 400 रुपए चुरा ले गए। उद्योगपतियों ने बताया नमकीन क्लस्टर परिसर में देर रात नशा करने वाले असामाजिक तत्वों की भीड़ जमा होती है। पुलिसकर्मी गश्त पर आते हैं तो उन्हें भगा देते हैं, इसके बाद वापस झूंड जमा होने लगते हैं। पुलिस ने नमकीन क्लस्टर समिति पदाधिकारियों से चर्चा कर रात्रि में असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए सिक्युरिटी गार्ड नियुक्त करने की बात कही। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।