रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) सिटी में चोरों (thieves) ने एक बार फिर से पुलिस (police) को चुनौती दी है। महीनेभर पहले शहर (city) में हुई दो बड़ी चोरियों के आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं और अब चोरों (thieves) ने एक सूने मकान को फिर निशाना बना लिया। शेरानीपुरा क्षेत्र में एक घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर गहने और डेढ़ लाख रुपए चुरा ले गए। परिवार ने बताया कि गहने बेटी की शादी के लिए रखे थे, जिसकी दो महीने बाद शादी होनी है। डेढ़ लाख रुपए एक दिन पहले ही बीसी से मिले थे।
शेरानीपुरा निवासी रईस (37) पिता नाहर मोहम्मद कुरैशी शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों के साथ उत्तर प्रदेश के मकनपुर में आयोजित उर्स में गए थे। परिजन रात को उसी मोहल्ले में रहने वाले रईस के बड़े भाई हमीद के घर सोने चले गए। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे रईस का बेटा मुनाजिर (10) और बेटी फातिमा (9) घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। रईस की मां छोटी बी ने बताया कि चोर आलमारी से 5 ग्राम सोने की लटकन, 5 ग्राम का मंगलसूत्र, 5 ग्राम की अंगूठी, 2 ग्राम की पौची, नाक के दो काटे, 250-250 ग्राम की चांदी की दो जोड़ पायजेब, 150 ग्राम के कंगन, 150 ग्राम की चांदी की पायजेब, चांदी की तीन चेन और नकद डेढ़ लाख रुपए चुरा ले गए। इनमें से 250 ग्राम की पायजेब की एक जोड़ बेटी मेहविश (18) की शादी के लिए रखी थी, जबकि बाकी गहने रईस की पत्नी और मां के थे। एक दिन पहले ही रईस की बीसी खुली थी, जिसमें से मिले डेढ़ लाख रुपए उन्होंने घर की आलमारी में रख दिए थे।
रात 1 बजे तक जाग रहे थे पड़ोसी
पड़ोसी हुसैन बी ने बताया कि हम रात 1 बजे तक घर के बाहर बैठे थे। फिर सोने चले गए और सुबह 6 बजे उठे तो दरवाजा अटका हुआ दिखा। लगा कि रईस का परिवार लौट आया होगा, इसलिए ध्यान नहीं दिया। सुबह 10 बजे बच्चों ने बताया तो चोरी का पता चला। रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाना एसआई विजय बामनिया ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है और चोरों के बारे में सुराग जुटाए जा रहे है।
गश्त पर खड़े हो चुके सवाल, सिर्फ करते जनता को परेशान
रतलाम (Ratlam) जिले में पुलिस (police) की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले एक महीने में शहर में तीन बड़ी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। इससे साफ है कि गश्ती और निगरानी तंत्र में सख्ती नहीं है। 9 अक्टूबर 2025 की रात अष्ट विनायक कॉलोनी और शुभविहार कॉलोनी के सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया था। अष्ट विनायक निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका संगीता भाटिया के घर से चोर करीब 60 लाख रुपए के गहने और नकदी ले गए थे। वहीं कपड़ा कारोबारी चांदमल जैन के यहां से करीब 20 लाख रुपए का माल चोरी हुआ। जैन ने तो चोर पकड़वाने पर 1 लाख रुपए इनाम की घोषणा भी की लेकिन पुलिस (police) अब तक खाली हाथ है। इन वारदातों के बाद एसपी अमित कुमार ने दो अलग-अलग एसआईटी गठित की थी, जो रतलाम (Ratlam) सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देशन में जांच कर रही बावजूद इसके शेरानीपुरा में एक और चोरी हो गई। यह बताता है कि गश्ती और रात में चेकिंग की स्थिति कमजोर है। रतलाम (Ratlam) में रात में घूमने वालों से पूछताछ या संदिग्धों की जांच भी नहीं हो रही। रतलाम (Ratlam) पुलिस (police) की गश्त अगर नियमित और सख्त होती तो लगातार तीसरी वारदात नहीं होती।


