रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मेसर्स शुभम कंस्ट्रक्शन की मंगलम सिटी में नवकार जैन श्वैताम्बर श्री संघ न्यास द्वारा सर्विस एरिया की भूमि पर स्थानक निर्माण से पूर्व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में एडवोकेट अमित पांचाल ने उच्चस्तरीय शिकायत कर कॉलोनाइजर राजेंद्र कुमार पितलिया की अनियमित्ता की जांच की मांग की है। शिकायत में गंभीर आरोप यह भी है कि कॉलोनाइजर पितलीया ने विकास कार्यों को पूरा नहीं करने के साथ ही आर्थिक वर्ग के कमजोर आवास भूखंड में फेरबदल कर जरूरतमंदों को विक्रय नहीं किए हैं।
शिकायतकर्ता एडवोकेट पांचाल ने बताया कि उनके द्वारा मंगलम सिटी कॉलोनी में एक भूखंड पूर्व में क्रय किया गया था। क्रय भूखंड के समीप कॉलोनी की सोशल वर्किंग स्पेस (सर्विस एरिया) में एक गार्डन बना हुआ था। इसमें एडवोकेट पांचाल की ओर से करीब 25 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रौंपे गए थे। 28 अक्टूबर को नवकार जैन श्वैतांबर श्री संघ द्वारा स्थानक निर्माण के शुभारंभ के दौरान उक्त भूमि (बगीचे) में लगे पेड़ और पौधे जेसीबी से नष्ट कर दिए गए। इसके एवज में जब एडवोकेट पांचाल ने स्थानक निर्माण करने वालों से अन्यंत्र पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगे। एडवोकेट पांचाल ने लिखित शिकायत के आधार पर कॉलोनाइजर पितलिया द्वारा निर्मित मंगलम सिटी कॉलोनी के निर्माण में बरती गई अनियमित्ताओं सहित अवैध निर्माण भूखंडों के स्वरूप को परिवर्तित कर विक्रय करने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। एडवोकेट पांचाल ने राज्य शासन को पत्र लिखने के साथ ही शिकायत की प्रति कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी, नगर निगम आयुक्त हेमंत भट्ट एवं कॉलोनी सेल प्रभारी अपर कलेक्टर एमएल आर्य को भी सौंपी है।