सैलाना में तिहरा हत्याकांड : कुएं में मिला पिता और दो नाबालिग बच्चो के शव, आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के सैलाना थानान्तर्गत ग्राम देवरुण्डा में तिहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारों ने पिता और उसके दो छोटे बच्चों को बांध कर कुएं में फेंक दिया जिससे तीनों की मौत हो गई।

एसपी गौरव तिवारी

बीती रात देवरुण्डा में एक कुएं में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। लाशों को बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त देवरुण्डा निवासी लक्ष्मण पिता मांगूलाल भाबर 35 और उसके दो बेटों विशाल 13 और पुष्कर 08 के रुप में हुई। उक्त तीनों को रस्सी से बान्ध कर कुएं में फेंका गया था। रात को हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपियों का पता लगा लिया है और उन्हे राउण्डअप भी कर लिया है।
सोमवार सुबह एसपी गौरव तिवारी, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पंहुच गए थे। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हे राउण्ड अप कर लिया गया है। जमीनी विवाद का मामला है। जल्द ही पूरा मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News