रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के सैलाना थानान्तर्गत ग्राम देवरुण्डा में तिहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारों ने पिता और उसके दो छोटे बच्चों को बांध कर कुएं में फेंक दिया जिससे तीनों की मौत हो गई।
बीती रात देवरुण्डा में एक कुएं में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। लाशों को बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त देवरुण्डा निवासी लक्ष्मण पिता मांगूलाल भाबर 35 और उसके दो बेटों विशाल 13 और पुष्कर 08 के रुप में हुई। उक्त तीनों को रस्सी से बान्ध कर कुएं में फेंका गया था। रात को हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपियों का पता लगा लिया है और उन्हे राउण्डअप भी कर लिया है।
सोमवार सुबह एसपी गौरव तिवारी, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पंहुच गए थे। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हे राउण्ड अप कर लिया गया है। जमीनी विवाद का मामला है। जल्द ही पूरा मामले का खुलासा किया जाएगा।