सनातन धर्म को मिटाने के बयान के विरोध में रतलाम के लोगों का विरोध, मुख्यमंत्री पिता एवं पुत्र दोनों के फोटो लगाएं
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मचा बवाल अभी तक शांत नहीं हुआ है। रतलाम के एक गणेश पांडाल में बीती रात स्टालिन के पोस्टर पांडाल के बाहर सड़क पर चस्पा कर विरोध जताया। इन पोस्टरों पर लोग जूते पहन खड़े भी हुए और आने जाने वाले भी गुजरे। वाहन भी इन पोस्टर के ऊपर से निकले।
बता दे कि रतलाम के मित्र निवास रोड पर प्रकाश सांवरिया मित्र मंडल और न्यू फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा गणपति बप्पा की स्थापना कर दस दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। रतलाम शहर का यह सबसे बड़ा गणेश पांडाल है और प्रतिदिन यहां आयोजन होते है।आयोजन समिति ने गणेश पांडाल परिसर सहित बाहर सड़क पर उदयनिधि स्टालिन के पोस्टर मुख्यमंत्री पिता के फोटो के साथ लगाएं है।
इन पोस्टरों पर ‘तू क्या मिटाएगा, तेरे बाप में भी दम नही है जो मिटा पाएगा’ लिखा हुआ है। यहां तक गणेश पांडाल के आसपास पूरी मित्र निवास रोड के बीच ‘एक ही नारा हिन्दू राष्ट्र बने देश हमारा’ लिखे हुए पोस्टर लगाए गए है। आयोजन समिति के प्रकाश शर्मा (सांवरिया) ने बताया कि हमारे द्वारा शांति पूर्ण रूप से विरोध किया है। सनातन धर्म को मिटाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता।