
– शातिर आरोपी पिछले 24 घण्टे से पुलिस को दे रहा चकमा


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पत्नी की नृशंस हत्या और सास को गंभीर रूप से घायल कर फरार हुआ शातिर आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पति वारदात के बाद राजस्थान फरार हो गया है। मुखबीर की सूचना पर अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना की गई है। संभावना है कि आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।



बता दें कि औद्योगिक थाना अंतर्गत राजगढ़ में राधा-कृष्ण मंदिर के समीप गुरुवार रात करीब 3.30 बजे आरोपी हीरा सिंह निवासी सालाखेड़ी ने पत्नी मानकुंवर (45) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। इस दौरान आरोपी हीरा सिंह ने सास धन्नाबाई पति स्व.बाबूसिंह (75) पर भी जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी पत्नी पर चरित्र शंका करता था और पिछले कुछ समय से वह अलग रह रहा था। वारदात की रात झोपड़ीनुमा मकान में आरोपी पतरे उचकाकर घुसा था। आस-पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुन जागकर उसे पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वह मौके से चकमा देकर भाग गया था। नृशंस हत्या की वारदात के बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचना के लिए डायल-100 पर भी फोन किया था, लेकिन वह नहीं पहुंची। इसके बाद आस-पड़ोसी थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। हरकत में आई पुलिस ने मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल को भी जांच के लिए बुलाया। उक्त वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी हीरा सिंह के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जल्द होगा आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – राजेंद्र वर्मा, टीआई – औद्योगिक थाना रतलाम (मध्यप्रदेश)




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


