27.9 C
Ratlām
Friday, December 6, 2024

चुनाव का पहला चरण कल: जिले के आलोट विकासखंड में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान, वोटिंग के बाद होगी मतगणना

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया 25 जून शनिवार को होगी। रतलाम जिले के आलोट विकासखंड में प्रथम चरण में मतदान होगा। आलोट विकासखंड मुख्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ शुक्रवार को रवाना किया गया। सभी मतदान दल मतदान सामग्री के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा मतदान केंद्र पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण किया।
मतदान की प्रक्रिया शनिवार प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि आलोट विकासखंड क्षेत्र में जनपद क्षेत्रों/ वार्डों की संख्या 23 है। ग्राम पंचायतों की संख्या 90 हैं जिनमें वार्ड 1402 हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 239 है। यहां कुल मतदाता 130185 है। इनमें पुरुष मतदाता 66573, महिला मतदाता 63609 तथा अन्य मतदाता तीन हैं।
प्रेेक्षक डॉ. भार्गव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के आलोट विकासखंड क्षेत्र में 25 जून को होने वाले मतदान से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। डॉ. भार्गव ने मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल के सदस्यों से भी चर्चा कर मतदान केंद्र की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। प्रेक्षक डॉ. भार्गव द्वारा चुनाव सामग्री वितरण स्थल शासकीय आईटीआई आलोट एवं भोजाखेडी के 02, कलश्या के 03 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया गया। सभी 239 मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं, सभी 23 सेक्टर आफिसर अपने क्षेत्रों के भ्रमण पर निकल गए हैं। निरीक्षण के दौरान मनीषा वास्कले एसडीएम आलोट, किरण बरबड़े तहसीलदार, मयूर सूर्यवंशी पटवारी आलोट एवं यू.पी. अहिरवार लाइजनिंग अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network