26.8 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

विकास की सौगात : 7.47 करोड़ की लागत से 5 गांवों के घरों में पहुंचेगा पानी – ग्रामीण विधायक मकवाना

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल के लिए वचनबद्ध रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना कार्यों में तेजी लाने में जुटे है। इसी कड़ी में विधायक मकवाना ने जल जीवन मिशन अंतर्गत 7.47 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। योजना के माध्यम से रतलाम ग्रामीण के 5 गांव के 3 हजार 137 घरों में नल जल योजना के तहत के नलकूप खनन के साथ सभी गांव में पानी की टंकी का निर्माण होगा।
कार्यक्रम में अतिथि बतौर मौजूद विधायक मकवाना ने बताया कि योजना के तहत ग्राम पलसोडी में 2.81 करोड़ की लागत से 1 हजार 192 घरों में नल कनेक्शन, ग्राम ईशरथूनी में 1.19 करोड़ की लागत से 470 घरों तक नल कनेक्शन, ग्राम मेवासा में 1.05 करोड़ की लागत से 422 घरों में नल कनेक्शन, ग्राम भदवासा में 1.41 करोड़ की लागत से 600 घरों में नल कनेक्शन एवं ग्राम नेगड़दा में 99.23 लाख की लागत से 453 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही प्रत्येक घर में नल कनेक्शन उपलब्ध हो यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही बताया कि सरकार सड़क, पानी और बिजली के लिए निरन्तर प्रगतिशील है।

IMG 20221120 WA0049
नल-जल योजना का शुभारंभ करते ग्रामीण विधायक मकवाना और अन्य।

किस गांव में कितने किलोमीटर डलेगी लाइन
नल जल योजना के तहत ग्राम पलसोडी में 26 किमी, ईशरथूनी में 12.5 किमी, मेवासा में 8.45 किमी, भदवासा में 12.9 किमी, नेगडदा में 7.30 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन डलेगी। इसके अतिरिक्त उक्त गांव में क्रमशः 150, 100, 100, 150 और 100 किलोलीटर क्षमता वाली 5 पानी टंकिया भी निर्मित की जाएगी, जिससे नल कनेक्शन धारकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह थे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद
नल जल योजना के भूमि पूजन पर ग्रामीण विधायक मकवाना के अलावा ग्राम पलसोड़ी की सरपंच सीमा पारगी, इसरथुनी सरपंच नाथूलाल भाबर, मेवासा सरपंच राजेंद्र सिंह सिसोदिया, भदवासा सरपंच अनीता मकवाना, नेगड़दा सरपंच कारूलाल, उप सरपंच आनंदीलाल भूरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह लुनेरा और भारती पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रमीण मौजूद थे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network