रेलवे प्लेटफॉर्म पर 5.50 किलो डोडाचूरा के साथ युवक पकड़ाया

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एक युवक को 5.50 किलो डोडाचूरा के साथ एक युवक को पकड़ा। वह बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस से रतलाम उतरा था। युवक को जीआरपी थाने लाया गया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रहीं है।
ट्रेनों में अवैध शराब, सोना चांदी, नगदी रुपए का परिवहन पिछले कई दिनों से हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए एसपी रेल किरणलता केरकट्टा ने एडवाइजरी जारी कर मुहिम चलाई है।
ताजा मामला गुरुवार रात 3.30 बजे ट्रेन क्रमांक 02902 बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस का है। ट्रेन में जीआरपी ट्रेन स्क्वॉड व रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी लालसिंह सिसोदिया को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रेन में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। ट्रेन लेटफार्म नंबर 6 पर ठहरने पर तलाशी ली। तब काले रंग का पिट्ठु बैग लिए युवक दिखाई दिया। जांच करने पर उसमें डोडाचूरा दिखाई दिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम वालचंद्र पिता रूपा (29) बताया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिसोदिया के साथ चौकी प्रभारी डालूसिह पनेल, आरक्षक कैलाश जगताप, आरक्षक चेतन नरवाले, आरक्षक सतवीर, आरक्षक अनिल देवल व विनोद चौहान मौजूद रहे।
पूर्व में पकड़ाया था सोना
इससे पहले जीआरपी ने ट्रेन में लकरीब दो किलो सोना ले जाते युवक को पकड़ा था। वही एसी कोच में शराब, चांदी भी पकड़ाई थी।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News