रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
बिजली कंपनी द्वारा शनिवार को 11 केवी जय भारत नगर फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिससे मिल्लत नगर, काजीपुरा, जय भारत नगर, शेरानीपुरा, खाती पुरा, हकीमवाड़ा, लंबी गली, कसाई मंडी, हाथी खाना,,सुदामा परिसर, उंकला रोड सहित आसपास क्षेत्रों में प्रातः 09:30 से 11:30 बजे तक बिजली बंद रहेगा |