28.2 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

सागोद रोड पर 100 करोड़ का खेल, जिला प्रशासन की सोती रही कॉलोनी सेल

असीम राज पाण्डेय
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के रसूखदारों ने नियमों को ताक पर रखकर सागोद रोड पर काटी कॉलोनियों में एक बड़ी लापरवाही जिला प्रशासन की कॉलोनी सेल की सामने आई। जिला प्रशासन की कॉलोनी सेल सोती रही और दूसरी तरफ नियम विपरित जयंतसेन धाम के समीप से 40 फीट चौड़ी और 650 मीटर लंबी सीमेंट कांक्रीट सड़क बना दी गई। शिकायत जब कलेक्टर के पास पहुंची तो कॉलोनी सेल में हड़कंप मचा। आनन-फानन में कॉलोनी सेल ने रसूखदारों को नोटिस जारी कर नियम तोड़ने वालों में खलबली मचा दी।

IMG 20211117 WA0258
सागोद रोड पर जयंतसेन धाम के पीछे बड़े पैमाने पर काटी कॉलोनी में रसूखदार बैखोफ कर रहे निर्माण।

जिला प्रशासन के अनुसार ग्राम खेतलपुर स्थित सर्वे नंबर 34/17, 34/18 सहित 34/24, 1/8, 1/9, 1/10, 1/1 और 7/1/1 भूमि पर अवैध रुप से बगैर अनुमति लिए सीमेंट सड़क बनाकर कॉलोनी विकसित की। एक माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अवैध और नियम विपरित तैयार की गई 16 अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार करने के बाद अर्जुनगर, ऊंकाला रोड, कनेरी मार्ग सहित धोलावड़ रोड पर ग्रीनबेल्ट की जमीन सहित सिंचित भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा काटी गई कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि सागोद रोड के सिंचित भूमि पर खेले जा रहे खेल के बाद को नजरअंदाज क्यों किया? प्रशासन की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई से आमजन के सवालों के बाद कॉलोनी सेल ने आनन-फानन में सागोद रोड पर जयंतसेन धाम के समीप नियमों से बेखौफ होकर काटी कॉलोनी के मेसर्स पार्श्वनाथ डेवलपर्स और उसके पार्टनर पवन पिता पारसमल पिरोदिया, किरण पति कमल पिरोदिया, महेंद्र पिता बंसतीलाल पिरोदिया सहित अन्य को 9 नवंबर को दूसरी बार नोटिस जारी किया। सूत्रों के अनुसार पंचायत स्तर पर तैयार दस्तावेजों के बाद पैसे बनाने के लिए रसूखदारों की ओर से खेले इस खेल में 100 बीघा से अधिक कृषि भूमि पर 150 करीब कॉटेज काटने के अलावा कुछ पर बड़े-बड़े बंगलों का निर्माण भी किया जा चुका है। हालात ऐसे हैं यहां पर कि बड़े बंगलों के अलावा कुछ सामू्हिक कार्यक्रम के गार्डन और होटलनुमा बड़ा निर्माण भी किया जा चुका है जो कि व्यवसायिक स्तर में उपयोग किया जा रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network