आधे जुलाई तक गर्मी, तीन माह में 43.11 करोड़ यूनिट बिजली खपत

रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
जुलाई में पहले तीन सप्ताह शहर के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। इससे निजात के लिए पंखे, कूलर, फ्रीज जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़े। इसलिए बिजली की मांग भी ज्यादा हुई है। रतलाम जिले में वित्तीय वर्ष अप्रैल से अब तक 115 दिनों में 43.11 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में यह आंकड़ा, पौने दो करोड़ यूनिट कम था। पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में 30 लाख यूनिट बिजली वितरण हुआ है। इंदौर में इस दौरान 13 करोड़ यूनिट, देवास में 9 करोड़ यूनिट और उज्जैन में 7 करोड़ यूनिट बिजली गत वर्ष इस अवधि की तुलना ज्यादा वितरित हुई है।
इंदौर में 95 लाख युनिट खपत
इंदौर शहर में जुलाई में औसत मांग 95 लाख यूनिट से ज्यादा हर रोज दर्ज की गई। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर के साथ ही रतलाम, देवास, उज्जैन जैसे बड़े शहरों की भी बिजली पंद्रह फीसदी तक बढ़ी हुई है।
इधर बिजली की दैनिक आपूर्ति औसत समय दो मिनट बढ़कर 23 घंटे 50 मिनट हो गया है। इंदौर शहर की औसत आपूर्ति गत वर्ष के 23.53 घंटे से बढ़कर 23.55 घंटे हुई है।
इन शहरों में इतने घंटे बढ़ी औसत आपूर्ति
इंदौर ग्रामीण 23.55
खरगोन 23.52
रतलाम 23.47
देवास 23.49
झाबुआ 23.51
मंदसौर 23.51
बुरहानपुर 23.50

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News