रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के त्रिपोलिया गेट पर कांग्रेस नेता जगदीश राठौड़ के बेटे शंकर पर कांग्रेस नेता संजय चौधरी और साथियों द्वारा हमला करने के मामले में एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। वारदात से लेकर अभी तक सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
मालूम हो कि 22 अगस्त की रात करीब 9.30 बजे त्रिपोलिया गेट पर नमकीन दुकान के बाहर शंकर राठौड़ अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। तभी बाइक से संजय चौधरी सहित अन्य फरार आरोपियों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी थी। शंकर ने बीच-बचाव किया तो संजय चौधरी ने लोहे की रॉड शंकर के सिर पर मार दी। विवाद का शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ देख आरोपी संजय और
साथी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने आरोपी संजय पिता फकीरचंद चौधरी निवासी कल्याण नगर, गौरव शर्मा निवासी हिम्मत नगर, अज्जू बरुंडा निवासी सुभाष नगर, पवन निवासी रैदास चौक, दीना पिता मोहनलाल राठौड़ निवासी कल्याण नगर, योगेश
पिता रबिंद्र रेगर निवासी हिम्मत नगर तथा अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले, धारदार हथियार से चोट पहुंचाने, मारपीट, जान से मारने की धमकी और बलवे की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। बता दे कि त्रिपोलिया गेट स्थित हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस नेता चौधरी का अवैध कब्जा और निर्माण भी पूर्व में जमीदोंज कर दिया गया था। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी संजय चौधरी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है।